News Room Post

Elon Musk Twitter Deal : “चिड़िया आजाद है” सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद सामने आया एलन मस्क का ट्वीट

नई दिल्ली। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) हाइपरलूप ( Hyperloop) समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की और इसके साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट के सीईओ पराग अग्रवाल व सीएफओ को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद पहली बार उन्होंने एक ट्वीट किया है। उनका ये ट्वीट इस वक्त चर्चा में है। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘the bird is freed’ (चिड़िया आजाद है)।

वही आज सुबह की खबरें सामने आई थी के ट्विटर डील को पक्का करने के बाद उन्होंने कंपनी पर नियंत्रण किया और इसके बाद उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी, नीति और ट्रस्ट की प्रमुख विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल सहित अन्य कुछ शीर्ष अधिकारियों को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

जब एलन मस्क ने ट्विटर से डील की थी उस वक्त पराग अग्रवाल को निकाले जाने की खबरें खूब चर्चा में रही थी। बता दें, जब नेड सहगल और पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर निकालने का निर्णय किया गया, उस समय दोनों सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में मौजूद थे।

Exit mobile version