News Room Post

Elon Musk: ड्रग्स को बढ़ावा देना चाहते हैं एलन मस्क!, ताजा ट्वीट में अब ‘कोका कोला’ को लेकर कही ये बात

elon musk

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद अब टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) एक और कंपनी खरीदने जा रहे हैं। दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट किया है जिसे लेकर वो चर्चा में आ गए हैं। एलन मस्क ने ट्वीट कर Coca Cola खरीदने की बात कही है। अपने इस ट्वीट में एलन मस्क कोका कोला को खरीदने के साथ ही कुछ ऐसा भी कह गए हैं जिसे लेकर वो विवादों में घिर सकते हैं।

बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा में बने हुए थे। मस्क सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वहीं, अब जो उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट की जिसमें उन्होंने कोका कोला खरीदने की बात कही है। अपने ट्वीट में मस्क ने लिखा, ‘अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं।’ कोका कोला में कोकीन को डालने की बात अब उनके लिए ही भारी पड़ सकती है क्योंकि कोकीन ड्रग्स है। मस्क के इस ट्वीट के बाद से ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या मस्क कोकीन का समर्थन करते हैं।


कोका कोला की 1886 में हुई थी स्थापना

मई, साल 1886 में अमेरिका के जॉर्जिया में कोला कोला कंपनी की स्थापना हुई थी। इसे John Pemberton ने इसे बनाया था। जिसके बाद 1887 में 2300 डॉलर की कीमत में आसा ग्रिग्स कैंडलर ने इसे खरीद कर अपना बना लिया था। आज कोका कोला की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 200 से ज्यादा देशों में इसकी कंपनी मौजूद है और दुनियाभर में करीब 900 से ज्यादा प्लांट हैं। करीब 7 लाख लोग कर्मचारी कंपनी में काम करते हैं।

ऐलन मस्क ने खरीद लिया ट्विटर

बीते महीने टेस्ला कार बनाने वाली कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में 3 अरब डॉलर में से 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसके बाद से वो कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए थे। ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि एलन मस्क जल्द ही पूरे ट्विटर को खरीद सकते हैं। कई बार मास्क की तरफ से इसे लेकर कोशिशें भी की गई। वहीं, आखिरकार अब ट्विटर मस्क का हो गया है। बीते सोमवार को मस्क ने 44 अरब डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डील कर ली है।

Exit mobile version