News Room Post

फेसबुक और इसके फैमिली ऐप्स की समस्याएं सुलझी

नई दिल्ली। दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स को शुक्रवार की रात यानि कि 19 मार्च को फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में आ रही दिक्कतों के चलते काफी परेशान होना पड़ा। ऐसा तकनीकि गड़बड़ी के चलते हुआ। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की रात को एक लाख से भी अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम और 25,000 से अधिक यूजर्स ने व्हाट्सऐप के इस्तेमाल में असुविधा आने की बात कही।

फेसबुक मैंसेजर के साथ भी यही समस्या देखी गई। फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा, “19 मार्च को तकनीकी गड़बड़ी के चलते यूजर्स को फेसबुक की कुछ सर्विसेज को एक्सेस करने में समस्या आ रही थी। हमने इस परेशानी को सभी के लिए हल कर लिया है और इस असुविधा के लिए हमें खेद है।”

इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर कहा, “इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर कुछ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं। समस्या को हल कर लिया गया है। असुविधा के लिए खेद है।” फेसबुक गेमिंग ने भी समस्या को सुलझा लेने की बात कही है।

Exit mobile version