News Room Post

Flipkart दे रहा है vivo T3x 5G स्मार्टफोन पर बंपर छूट, 15000 से भी कम में पा सकते हैं 128 GB वाला ये एडवांस मोबाइल, जानें डिटेल

Flipkart Sale On vivo T3x 5G: क्या आप जानते हैं कि मई के महीने में भी फ्लिपकार्ट पर आपको बेस्ट डील मिलने वाली है। ये डील आपको vivo T3x 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाली है। जी हां, अगले महीने आपको vivo T3x 5G स्मार्टफोन पर भारी सेल मिलने वाली है। जिसके तहत आप इस महंगे फोन को बेहद ही किफायती दाम पर खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर से सेल्स का सीजन लौट आया है। फ्लिपकार्ट ने इस महीने तो आपको बेहद एक्साइटिंग डील दी ही लेकिन क्या आप जानते हैं कि मई के महीने में भी फ्लिपकार्ट पर आपको बेस्ट डील मिलने वाली है। ये डील आपको vivo T3x 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाली है। जी हां, अगले महीने आपको vivo T3x 5G स्मार्टफोन पर भारी सेल मिलने वाली है। जिसके तहत आप इस महंगे फोन को बेहद ही किफायती दाम पर खरीद सकते हैं। तो चलिए बताते हैं इस सेल के बारे में विस्तार से।

vivo T3x 5G पर सेल :

Flipkart पर अगले महीने की शुरुआत में यानी 1 मई को बंपर सेल ऑफर आने वाला है। ये ऑफर 1 मई 12 बजे दिन से शुरू होगा। इस सेल के तहत आप vivo T3x 5G स्मार्टफोन 12,499 रूपये की शुरुआती कीमत पर पा सकते हैं। Celestial Green रंग का 128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM के साथ 18999 रूपये की कीमत वाला ये स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान 14,999 रूपये के पड़ेगा। हालांकि इसके बेस मॉडल की शुरुआती रेंज 12,499 रूपये है।

स्पेसिफिकेशन:

बता दें कि इस स्मार्टफोन की अल्ट्रा-लॉन्ग लास्टिंग 6000 एमएएच बैटरी लाइफ आपको एक नॉन-स्टॉप इमर्सिव अनुभव प्रदान करती है, चाहे आप गेमिंग कर रहे हों, फ़ोन देख रहे हों या बैटरी खत्म होने की चिंता किए बिना संगीत सुन रहे हों। बता दें कि अगर आप इस फोन को अपने एक्सिस बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा।

Exit mobile version