News Room Post

Flipkart Delivery Service: 45 मिनट में होगी सामान की डिलीवरी, फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की नई सर्विस

Flipkart

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Flipkart ने कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। कंपनी ने इस सर्विस को Flipkart Quick Delivery Service नाम दिया है। कंपनी इसके जरिए सिर्फ 45 मिनट में किराने के सामान आपके घर तक डिलीवर करेगी। इस सर्विस के शुरू होने के साथ ही डिलीवरी टाइन 90 मिनट से घटकर केवल 45 मिनट ही रह जाएगा।कंपनी ने फिलहाल Flipkart Quick Delivery Service को बैंगलोर में शुरू किया है। अगले महीने से ज्यादातर शहरों में ये सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।

फ्लिपकार्ट ने इस सर्विस की शुरुआत ऐसे समय में की है, जब बाकी सामान डिलीवरी करने वाली कंपनियां, Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart और Dunzo केवल 15 से 20 मिनट में  ग्रोसरी आइटम्स डिलीवर करती हैं। कंपनी का कहना है कि, 10-20 मिनट में डिलवरी करना अच्छा मॉडल नहीं है। इस वजह उसने अपने डिलीवरी टाइम को 45 मिनट पर सेट किया है।

फ्लिपकार्ट के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि उनका टारगेट कस्टमर्स को क्वालिटी सर्विस देना है। बता दें कि, कंपनी पिछले साल 90 मिनट की क्विक डिलीवरी सर्विस लेकर आई थी। ये सर्विस फिलहाल देश के 14 शहरों में उपलब्ध है। कंपनी की योजना है कि, अगले साल तक इस सर्विस को देश के 200 शहरों में लागू किया जाए। कंपनी ने साल 2021 में ‘फ्लिपकार्ट क्विक’ लॉन्च किया था। इसमें किराना, ताजा प्रोडक्ट, डेयरी, मांस, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, स्टेशनरी आइटम और घरेलू सामान जैसी कटेगरी में 2000 प्रोडक्ट्स शामिल किए थे, जो केवल 90 मिनट के भीतर कस्टमर को उपलब्ध कराई जाती हैं।

Exit mobile version