News Room Post

Best Offer: रिचार्ज के साथ मिलेगा मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन, यहां देखें कौन सी कंपनी लेकर आई धांसू ऑफर

OTT platform

नई दिल्ली। मौजूदा समय में इंटरनेट से ज्यादा खर्च ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के रिचार्ज पर आता है। मगर आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप खुशी के मारे झुम उठेंगे। दरअसल एक टेलीकॉम कंपनी प्रीपेड रीचार्ज करने पर मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन दे रही है। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा, जिस ओटीटी साइट का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आप अलग से पैसा खर्च करते हो, अब आपका वो खर्च आसानी से बच सकता है। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। मगर अब कंपनी आपके लिए धांसू ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान के पोर्टफोलियों में मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन को एड किया है। कंपनी ने अपने कई किफायती रीचार्ज प्लान्स में ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस देना शुरू किया है।


300 रुपये से कम में मिलेगा धांसू ऑफर

आज हम आपको BSNL के 300 रुपये से कम की कीमत के ऐसे रीचार्ज प्लान की जानकारी देंगे, जिसके साथ आपको फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। कंपनी 247 रुपये का रीचार्ज प्लान लेकर आई है। इस रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। जिसमें ग्राहक को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, 50GB हाई-स्पीड डाटा और रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। इस रिचार्च में आपको इन सुविधाओं के अलावा, EROS now का फ्री सब्सक्रिप्शन बी दिया जाएगा।

298 रुपये के रिचार्ज बेहद खास

कंपनी का दूसरा प्लान 298 रुपये का है। जिसमें ग्राहकों को 54 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग के साथ 54 जीबी डाटा यूजर्स को दिया जाएगा। इसके अलावा डेली 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाएगी। इस प्लान में भी ग्राहकों को EROS now फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जो वैधता 56 दिनों तक रहेगी।

Exit mobile version