News Room Post

Galaxy Tab S6 Lite में शामिल वन यूआई 3.1 हुआ अपडेट, जानें नए फीचर्स

Samsung Galaxy, Tab S6 Lite

नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एस6 लाइट (Galaxy Tab S6 Lite) में अपने कस्टम एंड्रॉयड स्किन अपडेट के लेटेस्ट वर्जन वन यूआई 3.1 (One UI 3.1) को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट के तहत मिड-रेंज के टैबलेट में एक नए यूआई डिजाइन और कई अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट में एक और अहम फीचर सैमसंग डीईएक्स भी शामिल है।

डीईएक्स सपोर्ट से गैलेक्सी टैब एस6 लाइट के यूजर्स इसे बेहतर ढंग से बड़े स्क्रीन के साथ कनेक्ट कर पाएंगे और इसका इस्तेमाल एक पोर्टेबल डेस्कटॉप के रूप में कर पाएंगे। यह अपडेट अब एस पेन, एक्सटर्नल कीबोर्ड, माऊस या एक्सटर्नल स्क्रीन कनेक्शन के लिए और भी अधिक काम का है।

वन यूआई 3.1 अपडेट में टच ऑटोफोकस और ऑटोएक्सपोजर कंट्रोलर में सुधार किया गया है, जिससे आसानी से फोकस को एडजस्ट करना, फोटोज की ब्राइटनेस को बढ़ाना शामिल है। इस नए अपडेट के साथ सैमसंग ने मेन और कवर स्क्रीन पर वेदर विजेट्स को सिंक किया है, जिसे एक डबल टैप या पाम टच के साथ इन स्क्रीन्स को ऑफ करते वक्त यूजर्स को इसकी जानकारियों से मुखातिब कराया जाएगा।

Exit mobile version