News Room Post

Jio vs Airtel: 200 रुपये से कम में पाएं इन कंपनीयों के प्लान्स, जानिए कौन सी कंपनी देती है क्या ऑफर

नई दिल्ली। जियो, एयरटेल देश की प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां में आती हैं। ये कंपनियां अपने यूजर्स को कई सारे किफायती प्लान्स और आकर्षक ऑफर देती है और हमेशा ही आपस में नंबर वन स्थान के लिए भिड़ रही होती हैं। आज हम इन कंपनियों के उन प्लान्स के बारे में आपको बताएंगे जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है। आइए डिटेल में जानते हैं कि इन कंपनीयों के प्लान्स में क्या फायदे दिए जा रहे हैं और कौन सी कंपनी का प्लान अच्छा है।

जिओ के शानदाक आफर्स

अगर हम सबसे पहले बात जियो के 149 रुपये वाले प्लान की करें तो इसकी वैलिडिटी 20 दिनों की होती है। इस प्लान में आपको 1GB डेली डेटा मिलता है, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। जियो का एक और प्लान है जिसकी मूल्य 200 रुपये से कम का है। 24 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन के लिए सौ एसएमएस और 1जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सेवा दी जा रही है। आपको बता दें कि यह प्लान 179 रुपय के साथ आता है।

एयरटेल के शानदार ऑफर्स 

अगर हम बात एयरटेल की करें तो यह भी हमें 200 रुपये से कम कीमत पर सेवा देती है जिसमें पहला प्लान 155 रुपये का है। इस प्लान में 300 एसएमएस, 1जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग और हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन के एडिश्नल बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है।

Exit mobile version