News Room Post

भारत में आज Gionee Max सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें खासियत

gionee max2

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी जियोनी (Gionee) ने पिछले हफ्ते एक नए बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) जियोनी मैक्स (Gionee Max) के साथ भारत में वापसी की। आज से ये स्मार्टफोन भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आज से फ्लिपकार्ट (Flipkart) में ये स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। जियोनी मैक्स की कीमत 5,999 रुपये है और यह केवल एक वेरिएंट में आता है जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज है।

जियोनी मैक्स पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 5% की छूट है। फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट EMI या कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ Google One का 6 महीने का ट्रायल भी यूजर्स को मिल सकता है। 667 रुपये प्रति महीने आप इस स्मार्टफोन को नो-कोस्ट इएमआई परखरीद सकते हैं।

खासियत

जिओनी मैक्स 6.1 इंच का एचडी+ मैक्स डिस्प्ले का साथ आता है। इस फुलव्यू ड्यूड्रॉप डिस्प्ले में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन भी साथ आ रहा है। बैटरी की बात करें को इसकी बैटरी 5000mAh की है। कंपनी दावा करतची है कि यह बैटरी 28 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसकी मदद से 24 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 9 घंटे मूवी, 42 घंटे कॉलिंग और 12 घंटे गेमिंग कर सकते हैं।

कैमरे

फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल + बोकेह लेंस रियर कैमरा शामिल हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिनके साथ एलईडी लाइट भी दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन को ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन 4जी को सपोर्ट करेगा और फोन में माइक्रो यूएसबी केबल का सपोर्ट भी होगा। आप इस स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्डन दो रंगो में खरीद सकते हैं।

Exit mobile version