News Room Post

Gmail: Google बना रहा है बोरिंग Gmail को मजेदार, आएगी अब इसपर नए फीचर्स की बहार, जानें पूरी डीटेल

नई दिल्ली। गूगल के मालिकाना हक़ वाले जीमेल का इस्तेमाल आमतौर पर प्रोफेशनल कामकाज के लिए किया जाता है। जबकि व्हाट्सएप और फ़ेसबुक जैसे एप्प पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से काम करते हैं। इनमें भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफ़ी आसान है यही वजह की दुनिया की बड़ी आबादी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है। व्हाट्सप भी अपने यूज़र्स को खुश करने के लिए लगातार नये-नये फ़ीचर्स देता रहता है।

जीमेल चलाना होगा मुश्किल

ऐसे में अब गूगल अपने जीमेल को भी यूजर फ्रेंडली बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जीमेल का इस्तेमाल करें। जीमेल को यूज़र्स के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए इस प्लेफ़ॉर्म पर ईमोजी फ़ीचर दिया जाएगा। इसके अलावा अब यूज़र्स को जीमेल पर मैप लिस्ट का ऑप्शन भी मिलने वाला है। अन्य सर्विसेज में यहां गूगल मीट और डॉक जैसी सुविधाओं का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस तरह जीमेल चलाना पहले से ज़्यादा मज़ेदार होने वाला है।

मिलेंगे ये नए फीचर्स

आपको बता दें कि जीमेल पर ईमोजी भेजने की कुछ शर्तें होंगी। इन शर्तों के मुताबिक़ आप बीसीसी वाले मैसेज में ईमोजी नहीं भेज पाएंगे। एन्क्रिप्टेड मैसेज में आपको इमोजी का सपोर्ट नहीं मिलेगा। साथ ही ईमेल थ्रेड में भी इसका इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे। ईमेल यूजर्स एक मैसेज में ज्यादा से ज्यादा 20 इमोजी को ही भेज पाएंगे। वहीं मैसेज में अधिकतम 50 यूनीक इमोजी को भेज पाएंगे।

एंड्रॉइड के साथ मिलेगा iOS सपोर्ट

जीमेल में इमोजी फीचर की सुविधा iOS के साथ ही एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। रिपोर्ट की मानें, तो Google कथित तौर पर जीमेल इनबॉक्स में इमोजी सुविधा लाने की योजना बना रहा है।

Exit mobile version