News Room Post

SIM Card Rule: सिम कार्ड को लेकर सरकार ने जारी किया नया नियम, नहीं मानने पर 10 लाख तक का जुर्माना, जनिए पूरा मामला

SIM Card Rule

नई दिल्ली। जैसे-जैसे दुनिया आधुनिक युग की तरफ बढ़ रही है। डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल बढ़ गया है। अब ज्यादातर सभी घर बैठे-बैठे ही हो जाते हैं। चाहे किसी को पेमेंट भेजनी हो, डॉक्यूमेंट, कोई फोटो या फिर किसी से फेस टू फेस बात करनी हो…सभी काम मोबाइल से ही हो जाते हैं। अब तो पेमेंट की सुविधा भी मोबाइल से होने लगी है ऐसे में अब जेब में पैसे रखने और बैंक के चक्कर काटने से भी राहत मिल गई है। वैसे तो डिजिटल युग के बढ़ते समय के साथ लोगों को कई सुविधाओं का आराम मिल रहा है लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी और स्कैम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ठग लोगों के फोन में मैसेज भेजकर, लिंक भेजकर और कई बार तो फोन करके ठगी का शिकार बना रहे है। इससे लोगों की खून-पसीने की कमाई पानी-पानी हो जाती है। लगातार बढ़ रहे स्पैमिंग के मामलों को देखते हुए अब सरकार भी सख्त हो गई है और एक के बाद एक कानून बना रही है। इसी क्रम में अब सरकार ने सिम कार्ड जारी करने को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। इस नए नियम के तहत अब थोक में सिम कार्ड बेचने के लिए सिम डीलरों को पुलिस वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो जाएगा।

क्या है सरकार का ये नया नियम

लगातार सामने आ रहे स्पैमिंग के मामलों के सामने आने के बाद सरकार ने इस पर रोकथाम लगाने के लिए नया नियम जारी कर दिया है। इस नए नियम के तहत अब थोक में सिम कार्ड बेचने के लिए सिम डीलरों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं और बिना पुलिस वेरिफिकेशन के सिम कार्ड की बिक्री करते हुए नजर आते हैं तो उनपर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

क्यों उठाना पड़ा ये कदम

बीते काफी समय से देश में ऐसे मामले सामने आ रहे थे जहां एक ही आईडी पर बड़ी संख्या में सिम कार्ड जारी किए गए थे और उन सभी सिम का इस्तेमाल भी किया जा रहा था। अब इन बढ़ते मामलों के ही सामने आने के बाद सरकार ने ये नया नियम लागू कर दिया है। इससे एक ही नाम या एक ही आईडी पर कई सारे सिम कार्ड की बिक्री पर रोक लगेगी।

इनपर हुआ एक्शन

नई सिम कार्ड को लेकर सरकार की तरफ से जो नई गाइडलाइन जारी की गई है उसके मुताबिक, अब तक 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं। 67,000 डीलरों को ब्लैक लिस्ट किया गया है और इसी साल मई 2023 से अब तक 300 एफआईआर सिम कार्ड डीलरों के खिलाफ दर्ज की गई हैं।

Exit mobile version