News Room Post

WhatsApp: सरकार की WhatsApp-Telegram लेकर नई तैयारी, क्या आपको देना पड़ेगा चार्ज

नई दिल्ली। आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो हर किसी की जरूरत बन कर रह गए है। उन्ही में से एक लोकप्रिय इंस्टैट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप है। जी हां, आज के समय में यदि भारत की बात करें तो करीब-करीब सभी सोशल मीडिया यूजर्स इसको कई कार्यों के लिए प्रयोग करते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में करीब 40 करोड़ से भी ज्यादा लोग आज के समय में वॉट्सऐप का यूज करते हैं। इन सब के बाद अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, नए टेलीकॉम बिल के ड्रॉफ्ट के बाद अब ये खबर आ रही है कि आने वाले दिनों में हो सकता है कि आपको वॉट्सऐप को यूज करने के लिए चार्ज भी देने पड़ सकते हैं।

वर्तमान भारतीय सरकार ने इंडिया टेलिकॉम बिल 2022 के लिए एक ड्रफ्ट तैयार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने एक ड्राफ्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। इसके लिए विभाग की तरफ से सुझाव भी मांगा गया है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कई नई चीजें भी इसमें शामिल की गई हैं। ये बिल ब्रिटिश-युग के कानून को नियंत्रित करने के लिए लाया जा रहा है।

नए बिल में क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स में मिल रही खबरों के मुताबिक इस नए बिल में WhatsApp, Telegram, Skype और Zoom Google Duo जैसे अहम व रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले ऐप्स के लिए अब लाइसेंस लेना होगा। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि अब इन कंपनियों को टेलीकॉम की तरह ही भारत में अपनी सेवाओं के देने के लिए लाइसेंस लेना होगा। ये बिल ओटीटी के लिए भी लागू होगा। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बिल के इन ऐप्स के लिए फीस भी देनी पड़ सकती है। फिलहाल इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है कि इसका लाइसेंस कब और कैसे मिलेगा।

Exit mobile version