News Room Post

Twitter : टि्वटर यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब कर सकेंगे 10000 शब्दों में ट्वीट, इटैलिक और बोल्ड टेक्स्ट की भी मिली सुविधा

सैन फ्रांसिस्को। जब से टि्वटर को अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने खरीदा है, तब से ही लगातार एक के बाद एक अजीबोगरीब फैसले लेते जा रहे हैं। अब ट्विटर पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहा, ट्विटर पर अब सब्सक्रिप्शन बेसिस पर काम हो रहा है, ट्विटर की फेमस चिड़िया की जगह अब डॉज (कुत्ता) नजर आ रहा है, ब्लूटिक के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं और संस्थाओं व्यक्तियों या सरकारों के लिए अलग-अलग तरह के टिक रखे गए हैं। एलन मस्क ने अब एक और बड़ा फैसला किया है, अब ट्विटर यूजर्स को ज्यादा शब्दों में अपना बात रखने का मौका दिया जा रहा है

 

नई जानकारी के मुताबिक ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने अपने यूजर्स के लिए ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़कर 10,000 कैरेक्टर्स तक कर दिया है। साथ ही अब आप ट्वीट को बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेट में भी लिख सकेंगे। इसके अलावा, अब यूजर्स अपने ट्वीट से मोटी कमाई भी कर सकेंगे, क्योंकि अब यूजर्स अपने फॉलोअर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश कर सकेंगे और अपने टेस्क्ट और वीडियो देखने के लिए उनसे रकम वसूल सकेंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत क्रमशः वेबसाइट और मोबाइल वर्जन के लिए 650 रुपये से 900 रुपये प्रति माह है। सब्सक्रिप्शन प्लान के हिस्से के रूप में, ट्विटर ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह जल्द ही यूजर्स को 10,000 कैरेक्टर्स तक के लंबे ट्वीट करने की अनुमति देगा। इस साल मार्च में मस्क ने घोषणा की थी कि जल्द ही ट्विटर ट्वीट्स की वर्ड लिमिट 10,000 तक बढ़ा रहा है। उस समय यह खुलासा नहीं किया गया था कि क्या यह फीचर एक्सक्लूसिव होगा और केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स तक ही सीमित होगा या इसे आम जनता के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, शुक्रवार को ट्विटर की घोषणा के अनुसार, यह फीचर्स अभी केवल पेड यूजर्स के लिए मुहैया कराया जाएगा।

Exit mobile version