News Room Post

How to Verify Aadhaar Card- कैसे करें चेक की आधार कार्ड असली है या नकली, बस करना होगा ये काम, चुटकियों में मिल जाएगी पूरी जानकारी

aadhar and mobile

ऑनलाइन जनगणना में आधार कार्ड और मोबाइल का नंबर देना होगा।

नई दिल्ली। आधार कार्ड देश के सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है।आधार कार्ड लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है, चाहे आपको अपने बच्चों का दाखिला किसी स्कूल में करवाना हो या फिर आपको किसी बैंक में  अकाउंट खुलवाना हो इसकी जरूरत हर जगह होती है। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि इसे वेरिफाई कैसे करते हैं, क्योंकि कभी-कभी फेक डॉक्यूमेंट्स के कारण अपको परेशानी भी हो सकती है, तो चिंता करने करने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर वो सभी तरीके बताएंगे जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका का आधार कार्ड असली है या फिर नकली।

मान लीजिए आप एक जमीन के मालिक हैं और आपको वो जमीन बेचनी है, आपको जमीन का खरीदार भी मिल जाता है, उसने आपको अपने सभी दस्तावेज दिखाए या फिर दिए जिसमें से आधार कार्ड भी एक है, लेकिन आपको ये पता करना है कि उसका शख्स का आधार कार्ड असली है या फिर फर्जी। क्योंकि आज के वक्त में आधार कार्ड को ही पहचान पत्र के तौर देखा जाता है। असली और नकली के बीच पहचान करने के दो तरीके हैं, पहला तरीका है क्यूआर कोड स्कैनर और दूसरा UIDAI की साइट वाला। इसे आप अपने फोन से भी चेक कर सकते हैं।

क्यूआर कोड स्कैनर से कैसे करें चेक

बता दें कि सभी आधार कार्ड पर राइट साइड में एक क्यूआर कोड होता है और इसी क्यूआर कोड के जरिए आप आधार कार्ड के असली और नकली के बीच अंतर पता कर सकते हैं। सबसे पहले किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर या गूगल लेंस एप से आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करें और स्कैन करने के बाद दिखाई गई जानकारी आधार कार्ड पर दर्ज दानकारी से मेल नहीं खाती है या फिर आधार कार्ड का क्यूआर कोड काम नहीं करता है समझ लीजिए कुछ तो गड़बड़ है।

UIDAI की अधिकारिक साइट से आधार वेरिफाई कर सकते हैं

आधार की अधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाकर वेरिफाई आधार के विकल्प पर क्लिक करें और फिर आधार नंबर और कैप्चा डालकर समिट कर दें। इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड धारक की अनुमानित उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिख जाएंगे। इसे आप आधार से मेल कराकर पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड असली है या फिर नकली।

Exit mobile version