News Room Post

Apple To Give Compensation: अगर Siri ने बिना मंजूरी की है आपकी बातचीत रिकॉर्ड तो एप्पल देगा मुआवजा, जानिए कहां करना होगा अप्लाई

Apple To Give Compensation: एप्पल के डिवाइस यानी आईफोन, आईपैड, लैपटॉप, एप्पल टीवी या मैक को जिसने भी 17 सितंबर 2014 से दिसंबर 2024 तक इस्तेमाल किया हो और जिनके डिवाइस पर सीरी ने बिना मंजूरी के एक्टिवेट होकर रिकॉर्डिंग की हो, उन सभी को मुआवजा मिलेगा। ऐसे सभी यूजर्स एप्पल के पास दावा कर सकते हैं।

वॉशिंगटन। एप्पल को अपने वॉयस असिस्टेंट सीरी के कारण अब अपने तमाम डिवाइस यूजर्स को अधिकतम 100 डॉलर तक का मुआवजा देना होगा। दरअसल, एप्पल ने सीरी के मामले में अमेरिका में दर्ज एक केस में समझौता कर लिया है। एप्पल पर आरोप लगा था कि उसका वॉयस असिस्टेंट सीरी यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड करती थी। वो भी उनकी मंजूरी के बिना। एप्पल ने केस में समझौता कर 95 मिलियन डॉलर देने का वादा किया है। ऐसे में जिन एप्पल यूजर्स की बातचीत सीरी ने रिकॉर्ड की, वे मुआवजे के अधिकारी बन गए हैं।

एप्पल के खिलाफ ये केस साल 2019 में दर्ज हुआ था। मुकदमा करने वालों ने कहा था कि सीरी बिना किसी कमांड के ही खुद एक्टिव होकर यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड कर लेती थी। सीरी ने जो बातचीत रिकॉर्ड की, उनमें निजी चर्चाओं के अलावा कुछ स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां भी थीं। इन जानकारियों को कथित तौर पर एप्पल के बाहर के कॉन्ट्रैक्टर्स को भी भेजा गया। एप्पल ने कोर्ट में सीरी पर लगे बातचीत को रिकॉर्ड करने के आरोपों को गलत बताया, लेकिन आखिरकार केस लड़े बिना ही मुआवजा देने का समझौता भी कर लिया। एप्पल का कहना है कि सीरी तो यूजर्स की निजता का ध्यान रखती है। साथ ही किसी रिकॉर्डिंग को बेचा भी नहीं गया।

एप्पल के डिवाइस यानी आईफोन, आईपैड, लैपटॉप, एप्पल टीवी या मैक को जिसने भी 17 सितंबर 2014 से दिसंबर 2024 तक इस्तेमाल किया हो और जिनके डिवाइस पर सीरी ने बिना मंजूरी के एक्टिवेट होकर रिकॉर्डिंग की हो, उन सभी को मुआवजा मिलेगा। ऐसे सभी यूजर्स एप्पल के पास दावा कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://lopezvoiceassistantsettlement.com/submit-claim पोर्टल पर जाना होगा। वहां संबंधित यूजर्स और एप्पल डिवाइस वगैरा के बारे में सारी जानकारी देने के बाद अगर एप्पल को लगा कि वाकई सीरी ने आपकी निजता का हनन किया है, तो वो मुआवजा देगी। हर डिवाइस पर 20 डॉलर तक का मुआवजा एप्पल की तरफ से दिया जाएगा। यानी अगर आपके पास एप्पल के 5 योग्य डिवाइस हैं, तो 100 डॉलर तक का अधिकतम मुआवजा मिलेगा।

Exit mobile version