News Room Post

Smartphone Tips: अगर आप भी सोते वक्त फोन को अपने पास रख कर सोते है तो अभी हो जाएं सावधान,नहीं तो होगें दुर्घटना के शिकार

नई दिल्ली। आज कल के दौर में मोबाइल फोन व्यक्ति के लिए उसकी डेली लाइफ का हिस्सा बन गया हो आज कल व्यक्ति अपना हर काम मोबाइल फोन से ही कर लेता है। फिर चाहे वो पढ़ाई हो, गेम हो, गाने सुनना हो, सीरियल ,वेबसीरिज या मूवी देखना हो, खाना ऑर्डर करना हो,या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या कुछ और हर काम व्यक्ति फोन से ही कर लेता है फोन हमारी लाइफ का एक अंग बन गया है। लेकिन कहते है जिस चीज के फायदे होते है उस चीज के नुकसान भी जरुर होते है क्योंकि हर सिक्के के दो पहलू होते है। स्मार्टफोन का अधिक यूज करते हैं तो अभी बंद कर दे क्योंकि ये आपको नुकसान पहुंचाएगी।

सोते वक्त मोबाइल को न रखें पास

अधिकत्तर लोग अपना मोबाइल फोन को तकिए के नीचे या फिर उसके पास रखकर सो जाते हैं। ऐसे वक्त में मोबाइल फोन का तापमान अधिक हो जाता है। इस कारण से आपका फोन फट भी हो सकता है। अगर आप भी इस तरह की गलती कर रहे है तो अभी सावधान हो जाएं। और सोते वक्त अपने फोन को खुद से दूर रखकर सोएं।

शर्ट की जेब न रखें फोन

अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति अपने शर्ट के जेब में फोन को रखते है। अगर आप ऐसा करते है तो अभी सावधान हो जाएं और अपने फोन को शर्ट की जेब में न रखें क्योंकि अभी ज्यादातर शर्ट की जेब में रखे फोन ही फटे है इसलिए सावधानी बरते। अपने मोबाइल फोन को काफी देर तक अपनी शर्ट की जेब में नहीं रखना चाहिए इससे फोन के फटने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।

Exit mobile version