News Room Post

How to Block ATM card: खो गया है एटीएम कार्ड तो न हों परेशान, घर बैठे इस आसान तरह से करें ब्लॉक

ATM Card block

नई दिल्ली। इंसान गलतियों का पुतला है…ये बात तो आपने सुनी होगी ही। कभी कोई चीज तोड़ देना या किसी चीज को खो देना ये आम बात है लेकिन यही आदत तब हमारी मुश्किल बढ़ा देती है जब हमारे पास से कोई जरूरी चीज या फिर सामान खो जाता है। एटीएम कार्ड (ATM Card) भी ऐसी ही चीजों में शुमार है जो किसी भी व्यक्ति के लिए खास अहमियत रखता है। अगर ये खो जाए तो मानों कलेजा मुँह को आ जाता है। इस बात का डर हमें अंदर ही अंदर खाने लगता है कि अगर ये खोया हुआ एटीएम जिसे मिला होगा वो हमारे बैंक से पैसे तो नहीं निकाल लेगा। ऐसे में एटीएम खोने के बाद सबसे पहला काम जो हर कोई करता है वो है इसे ब्लॉक करना, ताकि कोई हमारे एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल कर खाते से पैसे न निकाल सकें। अगर आपका भी एटीएम कार्ड खो गया है और अभी तक आपने इसे ब्लॉक नहीं कराया है तो आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

SBI देता है एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड (ATM Card) ब्लॉक करने की एक नहीं बल्कि कई सुविधाएं दी हैं। इस बैंक के ग्राहक कॉल, SMS, इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई क्विक ऐप के माध्यम से ही कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

SMS से ऐसे करें कार्ड ब्लॉक

IVR से इस तरह करें ब्लॉक

एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए सबसे पहले आपको टोल फ्री नंबर 1800-112-211 डायल करना होगा। अब 0 का अंक दबाएं, इसके बाद आप 1 दबाएं और साथ ही अपने एटीएम कार्ड के आखिरी 5 डिजिट टाइप करें।  अब आपको अपनी जानकारी को कंफर्म करने के लिए फिर से 1 दबाना होगा। इससे आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। कार्ड ब्लॉक होते ही इसकी जानकारी तुरंत आपके मोबाइल पर आ जाएगी।

इंटरनेट बैंकिंग का करें इस्तेमाल

Exit mobile version