News Room Post

Smartphone: कम बजट में चाहिए धांसू स्मार्टफोन तो ये रही लिस्ट, बैटरी-कैमरे की क्वालिटी भी चकाचक

Smartphone

नई दिल्ली। बाजार में वैसे तो कई तरह के स्मार्टफोन आपको मिल जाएंगे जो बेहद स्टाइलिश और क्वालिटी वाले होते हैं लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप 10 हजार रुपए तक में एक अच्छा और धासू स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ फोन की डीटेल्स लाए हैं। ये फोन आपको 10 हजार से कम में मिल जाएंगे साथ ही इनका कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस की धमाकेदार है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से हैं ये फोन…

ये हैं 10 हजार से कम के स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M04

सैमसंग (Samsung) एक पॉपुलर ब्रांड है। इसके फोन्स की क्वालिटी भी काफी बेहतर होती है। इस कंपनी के Samsung Galaxy M04 मॉडल की बात करें तो ये आपको 8,499 रुपए में मिल जाएगा। फोन में आपको 5000 mAh बैटरी मिलेगी साथ ही आपको 13MP का डुअल कैमरा और MediaTek Helio P35 Octa-core प्रोसेसर सहित कई अच्छे फीचर्स भी मिलेंगे।

realme C25s

realme का C25s फोन भी आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। 13MP + 2MP + 2MP रीयर कैमरा सेटअप, 8MP फ्रंट कैमरे के अलावा फोन में आपको 6000 mAh की बैटरी मिलेगी।

MOTOROLA g13

मोटोरोला ब्रांड का MOTOROLA g13 फोन भी 9,999 रुपये की कीमत में मिल जाता है। इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की होती है साथ ही 50MP + 2MP + 2MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा भी आपको मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh बैटरी और H elio G85 का प्रोसेसर है।

realme Narzo 50i Prime

रियलमी का Narzo 50i Prime भी कम बजट में मिल जाता है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 8,989 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन 64GB और 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है।

Redmi 12C

शाओमी के रेडमी ब्रांड का फोन में आपको 6.71 इंच डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी मिलती है। 11 जीबी तक रैम वाले इस फोन में आपको और भी कई स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे। आपको इस फोन को खरीदने के लिए बस 7,799 रुपये देने होंगे।

Exit mobile version