नई दिल्ली। आज कल के बच्चों से लेकर बड़ों सभी को फोटो (Photo) क्लिक कराने का शौक है। लोग अलग नई-नई लोकेशन में जाकर अपनी फोटो खिंचवाते हैं ताकी वो उन्हें याद के तौर पर रख सके। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास रखी फोटोज पुरानी होने के कारण खराब और धुंधली हो जाती है। अगर आपके पास भी कोई ऐसी फोटो (Photo Editing) हैं जिसे आप नए जैसा बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे AI ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप उन्हें फिर नई जैसी चकाचक बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस AI ऐप्स के बारे में…
पुरानी फोटो को बनाए इन AI ऐप्स से बनाए नया
Photo Leap
Photo Leap ऐसा ऐप हैं जो आपकी पुरानी और खराब हो चुकी फोटो को मिनटों में नई बना सकता है। आप चाहें तो खुद इसमें और चीजें जोड़कर इसे अलग लुक दे सकते हैं।
Remini
Remini भी एक फोटो एडिटिंग ऐप हैं जो खराब से खराब फोटो को चकाचक बना देता है। आपकी फोटो को ये ऐप इतनी चमकदार बना देता है कि आप खुद कहेंगे ये तो पहले से भी ज्यादा अच्छी हो गई।
Pixelup – AI Photo Enhancer
आप अपनी फोटो में जान डालने के लिए इस AI ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप अपनी किसी फोटो पर एनीमेशन करना चाहते हैं तो भी आप इस ऐप का इस्तेमाल करें।
Picsart AI Photo Editor
Picsart AI Photo Editor का इस्तेमाल भी काफी संख्या में किया जाता है। इस ऐप से आप अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। इसे भी ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस ऐप से न सिर्फ फोटो बल्कि को भी बना सकते हैं।