News Room Post

Crypto Token Gari: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में तहलका मचाने आया स्वदेशी टोकन, चिंगारी ऐप ने किया लॉन्च

Gari App

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेडिंग का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोग घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग के तहत पैसा कमा रहे हैं। अब भारत के ही चिंगारी नाम के एक शॉट ऐप ने खुद का अपडेटेड मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। जिसमें स्वदेशी टोकन को भी शामिल किया गया है, जो लोगों को बेहतर अनुभव के साथ बूस्ट तक करने की सुविधा देगा। एक्टिव यूजर्स अपने बेहतरीन कंटेंट के बेस्ट पर टोकन कमा सकते हैं और अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।ये ऑनलाइन ट्रेडिंग की दुनिया में गेम चेंजर साबित हो सकता है। 14 फरवरी को कंपनी ने मोबाइल एप्लिकेशन से जुड़े नए फीचर की जानकारी दी। ये अपडेट वर्जन Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा।

क्या है चिंगारी ऐप

सोशल मीडिया पर रील्स, टिक टॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स का क्रेज काफी ज्यादा है। इसी बात को ध्यान में रखकर साल 2018 में चिंगारी ऐप को लॉन्च किया गया था। ये एक शॉर्ट वीडियो ऐप है इसका यूज भी रील्स और वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। कंपनी की मानें तो यूजर्स की तरफ से ऐप को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अभी तक ऐप के पास 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स और 35 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। ज्यादा जानकारी देते हुए चिंगारी के को-फाउंडर और सीईओ सुमित घोष ने कहा कि यूजर्स इन-ऐप वॉलेट से $GARI जमा और निकाल भी सकते हैं।

क्या है टोकन GARI

टोकन गारी अपडेटेड मोबाइल एप्लिकेशन के साथ ही लॉन्च किया गया है। सरल शब्दों में समझे तो क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेडिंग की दुनिया में ये एक स्वदेशी टोकन है तो यूजर्स को वीडियो और कंटेंट के आधार पर पैसे कमाने का मौका देगा। कंपनी ने दावा किया है कि टोकन गारी लाखों की संख्या में मौजूद यूजर्स को सोलाना इकोसिस्टम से जोड़ने का काम करेगा, जो किसी क्रांति से कम नहीं है। ये यूजर्स को अलग अनुभव देने में मदद करेगा।

सलमान खान हैं टोकन के ब्रांड एम्बेसडर 

टोकन गारी से जुड़ी खास बात ये है कि इस टोकन के ब्रांड एम्बेस्डर सलमान खान हैं, जो लॉन्च इवेंट पर भी नजर आए थे। एक्टर ने टोकन गारी को बीते महीने अक्टूबर में लॉन्च किया था।

Exit mobile version