News Room Post

I Phone 14 plus: शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आया आईफोन 14 प्लस,अमेजन पर 7 अक्टूबर से डील की शुरुआत

नई दिल्ली। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास आईफोन हो कुछ अपने इस सपने को पूरा करा लेते है तो कुछ ख्वाब देखते रह जाते है। आईफोन खरीदे या ना खरीदे लेकिन इस फोन के मॉडल के लॉन्च होते ही इसके बारे में सारी जानकारी जरुर रखते है। इसके साथ ही अब आईफोन 14 प्लस भी लॉन्च हो गया है। जिसकी अमेजन पर 7 अक्टूबर से बिक्री शुरु हो जाएगी। अमेजन एक डील लेकर आया हैं जिसमें आपको आईफोन 14 प्लस में कई सारे ऑफर मिल जाएंगे जिससे ये फोन आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा। जानिए आखिर क्या है वह डील और उस डील के बाद कितने रुपय में इस फोन को प्राप्त कर सकते है आप-

अमेजन डील

आईफोन 14प्लस अमेजन पर 7 अक्टूबर से मिलना शुरु हो जाएगें। अमेजन पर डील की शुरुआत होने वाली है जिस दौरान आपको आईफोन में काफी सारे ऑफ भी मिलेगें। जिससे यह फोन आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा। और आप अभी इस फोन का प्री ऑर्डर डिस्काउंट के साथ कर सकते है। इस फोन को एचडीएफसी से करने पर आपको सीधे 5 हजार की छूट मिलेगी। फोन पर 13550 रुपय का एक्सचेंज बोनस भी है। इस फोन की असली कीमत 89,999 रुपय हैं।

आईफोन 14 प्लस की खासियत

आईफोन 14 से आईफोन 14 प्लस की स्क्रीन बड़ी है। इस फोन में भी क्रैश डिटेक्शन है जो कि बड़े कार एक्सीडेंट को डिडेक्ट कर सकता है। इसके साथ ही यह 5 कलर में उपलब्ध है। आईफोन 14 में तीन वैरिएंट है जो कि 128 जीबी,256 जीबी और 512जीबी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो बहुत ही पावरफुल बैटरी के साथ यह उपलब्ध है।

Exit mobile version