नई दिल्ली। ट्रांशियन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी आईटेल ने सोमवार को भारत में अपने ‘ए-25’ स्मार्टफोन को 3999 रुपये में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, गूगल लेंस और फेस अनलॉक जैसे फीचर शामिल हैं।
आईटेल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग प्रमुख गोल्डी पटनायक ने एक बयान में कहा, “हाल में लॉन्च हुए ए-25 में शानदार फीचर हैं, जिनमें मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, फेस अनलॉक, गूगल लेंस शामिल हैं। चार हजार रुपये तक के दायरे में आने वाले इस बजट फ्रेंडली फोन में कई विशेषताएं हैं।”
पटनायक ने कहा, “हमें यकीन है कि इस आईटेल ए-25 में सुविधाओं और नवाचारों के शक्तिशाली संयोजन से हमारे ग्राहकों को बहुत ही सुखद अनुभव मिलेगा और यह जादुई रूप से चार हजार रुपये की श्रेणी को बदल देगा।”