News Room Post

Jio AirFiber: लॉन्च होने जा रहा जियो एयरफाइबर, जानिए क्या है कीमत, स्पीड और इसके बारे में सबकुछ

Jio AirFiber

नई दिल्ली। क्या आप भी थके और स्लो स्पीड वाले इंटरनेट से परेशान हो चुके हैं?…अगर हां तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आज 19 सितंबर को Reliance Jio एक नई इंटरनेट सर्विस लॉन्च (Jio AirFiber) करने जा रही है। ये एक तरह की वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जो आपको हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराता है। सोमवार को आज गणेश चतुर्थी के खास मौके पर Reliance Jio की तरफ से इसे लॉन्च किया जाना है। ये एक पोर्टेबल वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जिसे आप अपने ऑफिस और घर हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी इसे लेने का मन बना रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कितनी होगी इसकी कीमत और स्पीड…

जियो एयरफाइबर से इन लोगों को होगा फायदा

Reliance Jio आज जिस वायरलेस इंटरनेट सर्विस को लॉन्च करने जा रहा है उसका नाम Jio AirFiber है। ये पोर्टेबल इंटरनेट सर्विस है। इसे खासतौर पर ऑफिस और घरों के लिए तैयार किया गया है। ये वायरलेस सिस्टम है ऐसे में इसे सुविधा के अनुसार जगह पर रखा जा सकेगा और साथ ही इसमें किसी तरह के राउटर की जरूरत नहीं होगी। Reliance Jio के इस नए सिस्टम से उन लोगों को अधिक फायदा होगा जो कि हाई डिफिनेशन वीडियो स्ट्रीम करते हैं या फिर ऑनलाइन गेमिंग करते हैं। Reliance Jio ने वादा किया था कि लोकेशन के हिसाब से यह डिवाइस 1Gbps तक स्पीड ऑफर करेगी ऐसे में ब्रॉडबैंड मार्केट में इसके लॉन्च से तहलका मच सकता है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स को इतनी स्पीड नहीं देते हैं।

पिछले महीने (अगस्त 2023) को Reliance AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि वो एक नई इंटरनेट सर्विस लॉन्च करेंगे। ये नई इंटरनेट सर्विस आधिकारिक तौर पर गणेश चतुर्थी के दिन उपलब्ध हो जाएगी इसका ऐलान भी मुकेश अंबानी ने किया था।

कितनी होगी Jio Airfiber की कीमत

अब बात इस जियो एयरफाइबर सर्विस की कीमत की करें तो इसकी कीमत 6000 रुपये के आसपास रह सकती है। उम्मीद ये भी है कि इस सर्विस को जियो फाइबर से अधिक दाम पर उपलब्ध कराए जाए क्योंकि ये पोर्टेबल डिवाइस यूनिट के साथ मिलेगा।

Exit mobile version