News Room Post

Jio Diwali Offers: जियो ने लॉन्च किया दिवाली धमाका ऑफर, जानिए यूजर्स को क्या मिल रही है खास सुविधाएं

Jio Diwali Offers: यह प्लान 3 महीनों के लिए 100 Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉइस कॉल्स, 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस, और 150GB अतिरिक्त डेटा (90 दिनों के लिए) दिया जा रहा है। OTT सेवाओं के रूप में इस प्लान में भी वही सब्स्क्रिप्शंस शामिल हैं जो 30 Mbps प्लान में मिलती हैं।

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने JioFiber ब्रॉडबैंड सेवा के लिए दिवाली धमाका ऑफर पेश किया है, जो खासतौर पर नए पोस्टपेड कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों के लिए है। यह ऑफर सितंबर में लॉन्च किए गए Jio AirFiber दिवाली धमाका ऑफर के बाद आया है। रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि यह ऑफर केवल नए JioFiber पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगा। इस ऑफर के तहत जियो 30 Mbps और 100 Mbps की स्पीड वाले प्लान्स को 3 महीने की वैधता के साथ पेश कर रहा है, जो आमतौर पर 6 और 12 महीनों की वैधता वाले प्लान्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स:

JioFiber 30 Mbps प्लान

Jio 2,222 रुपए प्लान

इस प्लान के तहत, JioFiber 30 Mbps स्पीड वाला पोस्टपेड प्लान 2,222 रुपए में 3 महीनों के लिए उपलब्ध है। इसमें ग्राहकों को 30 Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, 800 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त, जियो इस प्लान के साथ 101 रुपए के मूल्य वाला 100GB अतिरिक्त डेटा 90 दिनों के लिए मुफ्त प्रदान कर रहा है।

इसके अलावा, इस प्लान में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe और ETV Win (JioTV+ के माध्यम से) जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्स्क्रिप्शन भी शामिल हैं।

JioFiber 100 Mbps प्लान्स

Jio 3,333 रुपए प्लान

जियो अपने दिवाली धमाका ऑफर के तहत 100 Mbps स्पीड वाले पोस्टपेड प्लान में 3,333 रुपए का विकल्प भी दे रहा है। इस प्लान की वैधता 3 महीने है और इसमें 100 Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉल्स के साथ 800 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 150GB अतिरिक्त डेटा मुफ्त में दिया जाएगा। साथ ही, इसमें भी सभी प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्स्क्रिप्शन मिलेंगे।

Jio 4,444 रुपए प्लान

इसके अतिरिक्त, जियो 4,444 रुपए में 100 Mbps की स्पीड वाला एक और प्लान पेश कर रहा है। इस प्लान की भी वैधता 3 महीने है। इसमें अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉइस कॉल्स और 800 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस तो मिलेगा ही, साथ ही 200GB अतिरिक्त डेटा भी मुफ्त में दिया जाएगा। इस प्लान में Netflix (बेसिक), Amazon Prime Lite (दो साल के लिए), और FanCode (JioTV+ के माध्यम से) जैसे अतिरिक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्स्क्रिप्शन भी शामिल हैं।

JioFiber के एंट्री-लेवल प्लान्स

अगर दिवाली धमाका ऑफर की बात न करें, तो जियो का एंट्री-लेवल 30 Mbps पोस्टपेड प्लान नए ग्राहकों के लिए 6 या 12 महीनों की वैधता के साथ 399 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, 599 रुपए वाला प्लान, जिसमें 12 ओटीटी ऐप्स शामिल हैं, भी 6 या 12 महीनों की वैधता के साथ उपलब्ध है।

 

Exit mobile version