नई दिल्ली। मार्केट में अब आपको फोन में कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जब से देश में चीनी चीजों का विरोध शुरु हुआ हैं तब से कई लोगों ने भारत की बनी चीजें खासतौर पर मोबाइल को खरीदना शुरु किया हैं। अब ऐसे में LAVA कंपनी जो कि मेड-इन-इंडिया मोबाइल बनाने के लिए जाना जाता हैं और इस के मोबाइल भी ग्राहक काफी पसंद करते हैं। अब ऐसे में LAVA कंपनी ने एक और सीरीज Lava Blaze Series लॉन्च की थी जो कि लोगों ने काफी पसंद किया हैं। अब कंपनी ने इसके प्रो सीरीज Lava Blaze Series Pro को कुछ समय पहले लॉन्च किया हैं। तो चलिए हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं-
Lava Blaze Series Pro
Lava Blaze Series Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें 50मेगा पिक्सल एआई कैमरा दिया गया हैं जो कि हमारी पिक्चर क्वालिटी को काफी अच्छा कर देता हैं। साथ ही इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके साथ डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स भी मिलता हैं और आप इसके प्राइमरी कैमरे को जो कि 50 मेगा पिक्सल हैं उसे 6x जूम के साथ मिलता हैं। इसकी पिक्चर का कलर और क्वालिटी दोनों शानादार हैं। हालांकि, इसके कैमरे के साथ रात में आपको दिक्कत हो सकती हैं क्योंकि रात के समय थोड़ी सी पिक्चर क्वालिटी लो हो जाती हैं लेकिन ये आमतौर पर हर फोन के साथ होता हैं।
Lava Blaze Pro की डिस्प्ले
वहीं Lava Blaze Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की IPS LCD हैं। ये फोन HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता हैं। इसमें Widevine L3 का सपोर्ट आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कंटेंट को SD क्वालिटी में ही दिखा सकता हैं। कुल मिला कर इसका डिस्प्ले आपको निराश नहीं करेगा। इस फोन के बाहरी बॉडी की बात करें तो यह बहुत पतला हैं जो पकड़ने में थोड़ा रिस्की हो सकता हैं क्योंकि इसके गिरने के Chances बढ़ जाते हैं लेकिन इसे अगर आप ध्यान से पकड़े तो ये हाथ में ज्यादा देर तक पकड़ने में आपको कोई दिक्कत नहीं देगा। वहीं इस फोन की कीमत भी बात करें तो यह फोन 12000 से कम कीमत में हैं।