सैन फ्रांसिस्को। अब से कुछ समय पहले दुनिया के सबसे दिग्गज कारोबारी और अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के अधिग्रहण के बाद बड़े पैमाने पर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था। अब फेसबुक (मेटा) ने आज अपने 11000 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया, जबकि 4 नवंबर को ट्विटर ने अपने 7500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। ट्विटर ने भारत के करीब 180 कर्मचारियों को बाहर कर दिया। इससे भी बुरा दौर आने वाला है. IT कंपनियों को कहर टूटने वाला है। आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने हायरिंग फ्रीज कर दी हैं, जबकि नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने वाले हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से IT कंपनियों पर मंदी जैसा असर देखने को मिला है जिससे कर्मचारियों के ऊपर छंटनी किये जाने का कहर जारी है। भारतीय से लेकर विदेशी कंपनियों तक, हर जगह कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी दिग्गज कंपनियों में शामिल अमेजन ने हायरिंग रोक दी हैं. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट, स्नैप और नेटफ्लिक्स जल्द ही लेऑफ यानी छंटनी का ऐलान कर सकते हैं। वैसे, पिछले महीने से माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 1 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। नेटफ्लिक्स ने करीब 500 कर्मचारी निकाले थे। स्नैपचैट 1000 लोगों की छंटनी कर चुका है। इस लिस्ट में और भी कई कंपनियों के नाम हैं, जो जल्द ही अपनी वर्कफोर्स कम कर सकती हैं। एक के बाद एक ज्यादातर टेक कंपनियां अब अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं।।