News Room Post

Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारत बाजार में अपना फ्लैगशिप फोन ‘शाओमी MI 10 5जी’ उतार दिया है। यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। साथ ही कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया है। कंपनी का यह पहला फोन है, जो वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है।

MI 10 5जी की कीमत

कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें 128जीबी इंटरनल मेमोरी और 8जीबी रैम प्राप्त होती है। यह कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में मिलेगा। स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर शुरू हो चुकी है।

MI 10 5जी का कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एक मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और यह कैमरा 7 एलीमेंट लेंस, 1/1.33-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एँगल लेंस है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सल का है। यह फोन 8K की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।

MI 10 5जी की खासियत

शाओमी मी10 एंड्रॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है और इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट है। यह फोन कर्व्ड एमोलेड पैनल के साथ आता है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड पैनल के साथ आता है और इसमें 1,120 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। Mi 10 का यह डिस्प्ले 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें में 4,780 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन का मुकाबला OnePlus 8, Realme X50 Pro 5G और iQoo 3 जैसे हैंडसेट से होगा।

Exit mobile version