नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी9 (Moto G9) पावर को भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च (Phone Launch) कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दमदार बैटरी और कम बजट के साथ उतारा है। ये स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध है। जो विविड इलेक्ट्रिक वॉयलेट और सोफिस्टिकेटेड मेटेलिक सेज है।
इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी है। जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस रेंज में ये फोन काफी दमदार है। मोटो जी9 में 6.8 इंच का एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 का है।
वहीं, ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी चिप पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी और 64जीबी स्टोरेज है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 64एमपी प्राइमरी सेंसर है और साथ ही इसमें दो 2एमपी के सेकेंड्री व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसका सेल्फी कैमरा 16एमपी का है।
कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया 5G फोन
इससे पहले कंपनी ने भारत में अपना नया 5G फोन लॉन्च किया। जिसकी कीमत अब तक के 5G स्मार्टफोन में सबसे कम है। कंपनी ने Moto G 5G लॉन्च किया। इस पर कंपनी का कहना है कि जैसा कहा था उसी हिसाब से ये भारत का सबसे कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन है। Moto G 5G को भारत का सबसे 5G स्मार्टफोन बताया जा रहा है। जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। हालांकि 5G फिलहाल भारत में उपलब्ध तो नही हैं। लेकिन 1-2 सालों में ये नेटवर्क आ जाएगा। इस लिहाज से 5G फोन खरीदना लोगों के लिए ये जरुरी भी था।
बात करें इस फोन की सेल की तो भारत में इसकी बिक्री 7 दिसंबर से शुरु होगी। ये फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसे वहां से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन को ग्रे और सिल्वर कलर साथ उतारा है।