News Room Post

भारतीय बाजार में Moto Razr 5G, Samsung Galaxy M 51 समेत ये टॉप स्मार्टफोन इस हफ्ते होंगे लॉन्च

phone launch in india

नई दिल्ली। इस हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन (Smartphone) भारतीय बाजार (Indian Market) में आने वाले हैं। इसमें सबसे पहले Moto Razr 5G स्मार्टफोन को नाम आता है। इसके अलावा कई अन्य स्मार्टफोन भी इस हफ्ते भारत में लॉन्च (Phone Launch in India) होंगे। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

Moto Razr 5G

Moto Razr का ये अफोर्डेबल फ्लिप फोन 9 सितंबर को आएगा। यह Moto Razr का अपडेटेड वर्जन होगा। फोन में 5G इनेबल्ड चिपसेट दिया जाएगा। फोन में Snapdragon 765 SoC चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 2,845mAh की बैटरी मिलेगी। फोन के रियर में 48MP का कैमरा दिया जाएगा।

लॉन्चिंग डेट – 9 सितंबर 2020

Samsung Galaxy M51

Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M51 भारत में 10 सितंबर को दस्तक देगा। फोन को भारत से पहले ऑफिशियल तौर पर जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं फोन की स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में। Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैन पर पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रियर में 64MP का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 25W चार्जिंग को सपोर्ट कर रहा है। फोन की यूएसपी 7,000mAh बैटरी पैक है। Samsung Galaxy M51 में Snapdragon 730G चिपसेट दिया गया है।

लॉन्चिंग डेट – 10 सितंबर

POCO M2

POCO M2 की लॉन्चिंग 8 सितंबर को होगी। POCO M2 को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग POCO M2 भारत का मोस्ट अफोर्डेबल 6GB रैम वाला स्मार्टफोन है। फोन में फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। अभी फोन की डिटेल आनी है।

लॉन्चिंग डेट – 8 सितंबर

POCO X3

POCO M2 को भारत में लॉन्च किया गया था। फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का अफोर्डेबल मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन में Snapdragon 732G चिपसेट दिया गया था। इसके अलावा फोन में 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

लॉन्चिंग डेट – 7 सितंबर

Exit mobile version