News Room Post

Telegram पर आया नया फीचर, अब व्हाट्सएप चैट को कर सकेंगे ट्रांसफर

नई दिल्ली। एनक्रिप्टेड मैसंजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) की तरफ से एक नया अपडेट पेश किया गया है, जिसके तहत व्हाट्सएप (WhatsApp), लाइन और काकाओटॉक जैसे एप्स से टेलीग्राम के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने चैट को ट्रांसफर कर सकेंगे। इसमें किसी एक इंसान को भेजे गए चैट से लेकर ग्रुप चैट तक को ट्रांसफर किया जा सकेगा और साथ ही साथ फोटोज सहित वीडियो कॉल्स को भी स्थानांतरित किया जा सकेगा।

टेलीग्राम संग 60 करोड़ से अधिक यूजर्स जुड़ गए हैं। ऐप ने अपने एक बयान में कहा है कि मैसेजेस को आज के दिन इम्पोर्ट तो किया जा सकेगा, लेकिन उनमें ओरिजिनल टाइमस्टैंप्स शामिल होंगे।

कंपनी ने कहा, “टेलीग्राम पर चैट के सभी मेंबर्स मैसेजेस को देख पाएंगे। इस अपडेट के साथ आपको और भी कई सारी चीजें मिलेंगी जैसे कि सीक्रेट चैट या अपना बनाया हुआ कोई ग्रुप या कॉल हिस्ट्री को यूजर्स अपने मन मुताबिक कभी भी डिलीट कर पाएंगे।”

Exit mobile version