News Room Post

WhatsApp Update: वॉट्सऐप में आए नये अपडेट्स, बदलने जा रहे कई फीचर्स

नई दिल्ली। पूरी दुनिया का सबसे प्रिय चैटिंग ऐप WhatsApp अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है और अब भी नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप में कई टेस्ट किए गए हैं। जिसमें पहले टेस्ट के तहत डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस नोट प्ले करने के एक नए तरीके को टेस्ट करते हुए देखा गया है। दूसरा टेस्ट मैसेजिंग ऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में किया गया है। इसमें एक नए अपडेट को जोड़ा गया है, जिसमें फीचर को ऑन करने पर नोटिफिकेशन के जरिए बताता है कि, भेजे गए मीडिया को सेव नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, WhatsApp ने मीडिया शेयर करते वक्त कैप्शन जोड़ने के मेन्यू को भी रिडिजाइन किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप वॉइस मैसेज सुनने के एक नए तरीके पर भी वर्क कर रहा है, जिसमें आप एक चैट से दूसरे चैट पर स्विच करते समय भी वॉइस मैसेज को सुनने में सक्षम रहेंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप चैट लिस्ट के नीचे एक मीडिया बार भी दिखाई देगा, जिसके जरिए आप वॉयस नोट के प्लेबैक को कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा एक दूसरे फीचर के अंतर्गत वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑन करने पर मीडिया फाइल डिवाइस की गैलरी में दिखने से रोकी जा सकेगी, लेकिन जब यह फीचर जारी किया जाएगा, तो यूजर्स मीडिया विजिबिलिटी को चालू नहीं कर पाएंगे।

एक और फीचर के अन्तर्गत वॉट्सऐप पर मीडिया भेजते समय एक नए तरह का कैप्शन मेन्यू दिखाई पड़ेगा, साथ ही यूजर्स अब मीडिया को स्टेटस के रूप में अपलोड करने के साथ रिसीवर को भी एड कर पाएंगे। हालांकि इसे आने में कुछ समय लग सकता है।

Exit mobile version