News Room Post

Nokia: 3 हजार से भी कम में नोकिया ने लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Nokia 130 Music Nokia 150 2G

नई दिल्ली। फोन आज लोगों के जीवन में अहम स्थान ले चुका है। हर छोटे-बड़े काम के लिए मोबाइल का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि मोबाइल से ही अपनी आमदनी कमा रहे हैं। वैसे तो बाजारों में कई तरह की कीमत और अलग-अलग वैरायटी वाले फोन मौजूद हैं लेकिन अगर आप 3 हजार रुपए से कम की कीमत का कोई किफायती फोन खरीदना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन की डिटेल देंगे जो कि आप 3 हजार रुपए से कम में मिल जाएंगे। नीचे आपको हम फोन की कीमत के साथ ही इसके फीचर्स के बारे में भी बताएंगे।

क्या है Nokia 130 Music और Nokia 150 2G की कीमत

नोकिया ने अपने दो फोन Nokia 130 Music और Nokia 150 2G भारत में लॉन्च किए हैं। Nokia 130 Music की बात करें तो इस फोन को आप अगर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 हजार 849 रुपये देने होंगे। ये फोन आपको डार्क ब्लू कलर में मिलेगा। आप Nokia 130 Music को पर्पल और लाइट गोल्ड कलर में भी खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत यानी 1,949 रुपये देने होंगे। आप इस फोन को Nokia.com/phones से खरीद सकते हैं। अगर आप Nokia 150 2G खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2,699 रुपये देने होंगे।

क्या हैं Nokia 130 Music और Nokia 150 2G के फीचर्स

अब Nokia के इन नए लॉन्च हुए दोनों फोन के फीचर्स की बात करें तो Nokia 130 Music में म्यूजिक प्लेयर और लाउडस्पीकर की सुविधा मिलेगी। नोकिया के OS पर ये फोन काम करता है। फोन में आपको 4MB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और इसे 32GB तक बढ़ाने की सुविधा है। आप फोन में वायरलेस FM रेडियो इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में एमपी3 प्लेयर भी है। रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन में ड्यूल सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब बात करें Nokia 150 2G की तो इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले मिल जाएगा। IP52 रेटिंग के साथ मिलने वाला इस फोन में स्प्लैश प्रूफ सुविधा दी गई है। 4MB की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। 1450 एमएएच की बैटरी की सुविधा दी गई है। आपको फोन में एफएम रेडियो और एमपी3 प्लेयर भी मिलेगा।

Exit mobile version