News Room Post

WhatsApp Cryprtocurrency Feature: अब WhatsApp के जरिए ट्रांसफर कर सकेंगे क्रिप्टोकरेंसी, CEO विल कैथकार्ट ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। देश-दुनिया में तेजी से अपने पैर फैला रही क्रिप्टोकरेंसी आज कल काफी सुर्खियों में बनी हुई है। करेंसी के दाम में हो रही उथल-पुछल के चलते भी आज-कल यह करेंसी चर्चा में भी बनी रहती है। वहीं क्रिप्टो करेंसी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिप्टोकरेंसी फ्यूचर है और इसी को देखते हुए WhatApp ने भी क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की है।

दरअसल व्हाटसऐप ने पायलट फीचर की शुरुआत की है। जिसके जरीए अब WhatsApp पर भी क्रिप्टोकरेंसी का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। हालांकि फिलहाल यह टेस्टिंग के तौर पर ही है और इसे लिमिटेड यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जा रहा है। बता दें कि WhatsApp ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन का यह नया फीचर चैट में ही दिया है। जिसके लिए कंपनी ने Meta के Novi प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। फेसबुक की ओर से टेस्टिंग के तौर पर Novi डिजिटल वॉलेट महीने भर पहले पेश किया गया था।

विल कैथकार्ट ने किया फीचर का ऐलान

बता दें कि व्हाटसऐप के CEO विल कैथलॉर्ट ने इस नए फीचर का ऐलान किया है। गौरतलब है कि WhatsApp पर क्रिप्टोकरेंसी सेंड करने के लिए पायलट फीचर के जरिए नॉर्मल अटैचमेंट सेंड करने जैसा ही होगा। उदाहरण के तौर पर जैसे WhatsApp पर किसी को कोई फाइल या फोटो भेजे जाते हैं ठीक उसी तरह WhatsApp पर क्रिप्टोकरेंसी भी भेजी जा सकेंगी। इस फीचर को यूज करना भी काफी आसान होगा।

व्हाटसऐप के इस नए फीचर को पायलट के तौर पर फिलहाल अमेरिका में ही पेश किया गया है। यह एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए ही होगा। क्रिप्टोकरेंसी सेंड करने के लिए यूजर्स को चैट में पेपर क्लिप आइकॉन पर टैप करना होगा और Payment सेलेक्ट करना होगा। वहीं इस फीचर से क्रिप्टोकरेंसी भेजने के लिए किसी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा। Novi अकाउंट में भी क्रिप्टोकरेंसी रखने पर किसी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है।

Exit mobile version