News Room Post

Electricity Bill: गर्मी में एसी चलाने पर अब नहीं आएगा ज्यादा बिल, बस करें ये उपाय

Electricity Bill

नई दिल्ली। भारत के ज्यादातर हिस्से इस वक्त गर्मी का सामना कर रहे हैं। गर्मी का कहर इस कदर बढ़ चुका है कि बिना एसी और कूलर के तो रहा ही नहीं जा रहा। एक तरफ जहां गर्मी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हुआ जा रहा है तो वहीं दूसरी और एसी के कारण बढ़ता बिजली का बिल लोगों की कमर तोड़ रहा है। ऐसे में करें तो करें क्या की स्थिति लोगों के सामने बनी हुई है। अगर आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि आप एसी का इस्तेमाल तो करें लेकिन बिल कम आए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे आसान टिप्स जिससे आप अपना बिल कम करवा सकते हैं…

सर्विस

बेसिक सी जरूरत है आप टाइम पर एसी की सर्विस कराएं। सीजन की शुरुआत में ही इस्तेमाल से पहले इसकी सर्विस जरूर करवा लें। अगर आप एसी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो 3 से 6 महीने बाद आपको ऐसी की सर्विस जरूर करवानी चाहिए। सर्विस के दौरान एसी पर कॉइल साफ हो जाते हैं और वोल्टेज कनेक्शन और कूलेंट लेवल भी चेक हो जाता है।

खाली जगह (स्पेस)

अक्सर विंडो एसी के साथ ऐसी समस्या देखने को मिलती है कि वो जहां लगा होता है वहां आस-पास जगह खाली रहती है। जहां से एसी की हवा बाहर निकलती रहती है। ऐसे में एसी की ठंडी हवा ज्यादातर बाहर ही चली जाती है। तो अगर आपके वहां भी यही समस्या है तो इन जगहों को भरवा दें। इससे आपका एसी जल्दी कमरा ठंडा कर देगा और आप एसी की जरूर न होने पर इसे बंद कर पाएंगे।

टाइमर लगाएं

अगर आप एसी का बिल बचाना चाहते हैं और चाहते हैं कि कमरा ठंडा भी रहे तो आप इसके लिए एसी के ऑन और ऑफ होने के लिए टाइमर लगा सकते हैं। इससे जरूरत न होने पर एसी बंद रहेगा और बिल भी कम आएगा।

एसी एयर फिल्टर को करें साफ

एसी में एयर फिल्टर धूल को एचवीएसी सिस्टम से बाहर रखने का काम करते हैं। हालांकि, जब ये एयर फिल्टर धूल को बार-बार रोकने के कारण गंदा हो जाता है तो इसे साफ भी करना चाहिए। आप एसी एयर फिल्टर को साफ करने के लिए इसे बस पानी से धो  सकते हैं। इससे आपका एसी बिलकुल नया हो जाएगा और जल्दी ठंडा करेगा।

Exit mobile version