News Room Post

Caller ID: कसेगी अब Spam Call करने वालों पर नकेल, हर कॉल के साथ पता चलेगा कॉलर का असली नाम

नई दिल्ली। लगातार बढ़ते फ्रॉड और स्पैम कॉल्स से लोगों को होने वाली परेशानी पर अब लगाम लगने वाला है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने लोगों की परेशानी के मद्देनजर एक नया प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव के मुताबिक़ अब हर कॉल के साथ कॉलर का असली नाम फ़ोन पर डिस्पले होगा। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने शुक्रवार को देर शाम इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। इस प्रस्ताव को इंट्रोडक्शन ऑफ़ कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNP) नाम दिया गया है। ट्राई ने CNP नेटवर्क को लेकर दूरसंचार विभाग को सुझाव दिये थे। नियामक ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने इस बारे में ख़ुद सुझाव मांगा था जिसके बाद ट्राई ने विभाग के सामने ये सीएनपी नाम का प्रस्ताव रखा है।

दूरसंचार विभाग ने मांगा सुझाव

आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग यानी DOT ने ट्राई से साल 2022 के मार्च महीने में ही सुझाव मांगा था। जिसके बाद नियामक ने नवंबर 2022 में CNP सर्विसेज़ को लेकर कंसल्टेशन पेपर जारी कर सभी संबंधित पक्षों से टिप्पणी की मांग की थी। इन तमाम प्रक्रियाओं के बाद ट्राई ने अब अपना सुझाव तैयार कर लिया है।

ऐसा होगा कॉलर आईडी का फ़ीचर

ट्राई के इस सुझाव के मुताबिक़ घरेलू टेलीकम्युनिकेशंस नेटवर्क के लिए कॉलर आईडी का फ़ीचर डिफ़ॉल्ट होगा। मतलब, कि हर कॉल के साथ कॉलर की असली पहचान ज़ाहिर होगी। ट्राई के अनुसार ये एक सप्लीमेंट्री सर्विस हो सकती है जो ग्राहकों के रिक्वेस्ट पर उनके फ़ोन पर उपलब्ध कराई जा सकती है। ऐसे में अगर ट्राई के इन प्रस्तावों पर अमल होता है तो जल्द ही आपके मोबाइल पर कॉल के साथ कॉलर का असली नाम भी दिखेगा नंबर लेते वक्त आईडी में जो नाम होगा वो नाम भी नंबर के साथ दिखेगा। इसके ज़रिए बेशक ही आमलोगों को फ़र्ज़ी और स्पैम कॉल्स से मुक्ति मिलेगी।

Exit mobile version