News Room Post

Tips and Tricks: पुराना Android फोन भी तेजी से होगा चार्ज, बस करें ये काम

नई दिल्ली। वैसे तो आज के समय में जब लोग कोई नया फोन लेने जाते हैं तो हमेशा लॉग बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जर की सुविधा का खास ख्याल रखते हैं क्योंकि बार-बार फोन को चार्ज करना पड़ा झंझट का काम लगता है। खास तौर पर वो लोग ऐसे फोन की तलाश में रहते हैं जिन्हें इसका इस्तेमाल ज्यादा करना होता है और उनके पास चार्जिंग के लिए समय नहीं होता। वैसे तो हम जब भी नया फोन लेते हैं तो अमूमन देखने को ये मिलता है कि शुरू-शुरू में फोन तेजी से चार्ज होता है लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होने लगता है फोन की बैटरी तेजी से खत्म होनी शुरू हो जाती है साथ ही फोन चार्ज होने में भी काफी समय लेने लगता है। अगर आपका भी फोन चार्ज होने में काफी समय लेता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनका अगर आप ख्याल रखते हैं तो आपका फोन तेजी से चार्ज होने लगता है। तो चलिए जानते हैं क्या करना है आपको…

फास्ट चार्जर खरीदें

हमें हमेशा अच्छी कंपनी और फास्ट चार्जर खरीदना चाहिए। इसे खरीदने से पहले आपको कम्पैटिबिलिटी जरूर चेक कर लेनी चाहिए। आपको ये चैत करना चाहिए कि ये फास्ट चार्जर आपके फोन को सपोर्ट करता है या नहीं। अगर करता भी है तो कितने वाट तक।

लोकेशन, वाई-फाई और ब्लूटूथ करें बंद

जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज पर लगा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि लोकेशन, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी बैटरी खपत करने वाली सुविधाएं बंद हो। ऐसा करने से आपका फोन तेजी से चार्ज होता है।

वॉल सॉकेट का करें इस्तेमाल

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि यूएसबी पोर्ट के माध्यम से फोन चार्ज करते हैं। जबकि हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। हमें हमेंशा वॉल सॉकेट पर चार्जर लगाकर ही फोन को चार्ज करना चाहिए।

ओरिजनल केबल का करें प्रयोग

हमेशा अपने स्मार्टफोन को ओरिजनल केबल और ओरिजनल एडॉप्टर से चार्ज करना चाहिए। दूसरे फोन का चार्जर आपके फोन की चार्जिंग स्पीड को कम करता है। ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी भी खराब हो सकती है।

ऐप्स की बैकग्राउंड प्रोसेसिंग करें डिसेबल

फोन में कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं जो तब भी बैटरी का इस्तेमाल करते हैं जब आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं। ऐसे में जब भी आप अपना फोन चार्ज पर लगा रहे हो तो इन ऐप्स की बैकग्राउंड प्रोसेसिंग डिसेबल कर दें।

एरोप्लेन मोड करें ऑन

अगर आप बिना किसी चीज को करें अपने स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं तो आपको बस अपने फोन के एरोप्लेन मोड को ऑन करना होगा। इसके बाद जब आप इसे चार्ज में लगाएंगे तो ये तेजी से चार्ज होगा।

रात भर चार्ज करने से बचें

बहुत से लोगों को आदत होती है कि वो रात भर फोन को चार्ज पर लगा छोड़ देते हैं। हर बार अगर ऐसा करने पर स्मार्टफोन खराब होने लगता है साथ ही बैटरी पर भी इसका असर पड़ता है।

चार्ज करते समय न करें फोन का इस्तेमाल

कुछ लोगों को फोन चलाने की ऐसी आदत होती है कि वो चार्जिंग के समय भी फोन से चिपके रहते हैं। जिससे फोन चार्ज होने में काफी समय लेता है। ये आपकी बैटरी पर तो असर डालता है ही साथ ही ऐसा करना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है।

Exit mobile version