News Room Post

OPPO A33 Launch: भारत में ओप्पो का शानदार फोन ए33 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OPPO A33 Launch: स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना शानदार स्मार्टफोन ओप्पो ए33 (OPPO A33) भारतीय बाजार में लॉन्च (OPPO A33 Launch) किया। 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इस फोन को भारत में पेश किया गया।

oppo a33

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने बुधवार को ओप्पो ए33 (OPPO A33) को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ भारत में लॉन्च (OPPO A33 Launch) किया। स्मार्टफोन को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच के एक पंच होल स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

कीमत

ओप्पो ए33 के 3 प्लस 32 जीबी वेरिएंट को 11,990 रुपये में सेल के लिए फ्लिपकार्ट और सभी प्रमुख रिटेल आटलेट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। कोटक बैंक (क्रेडिट कार्ड ईएमआई/डेबिड कार्ड ईमाआई), आरबीएल बैंक (क्रेडिट कार्ड ईएमआई और नॉन ईएमआई), बैंक ऑफ बड़ौदा (क्रेडिट कार्ड ईएमआई) और फेडेरल बैंक (डेबिट कार्ड ईएमआई) से ग्राहकों को अतिरिक्त 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल सकता है।

कैमरा

फोन में पीछे की ओर एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 एमपी का मेन कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ कैमरा और एक 2 एमपी का मैक्रो लेंस भी है। फोन में सेल्फी के लिए 8 एमपी का एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

फीचर्स

यह स्नैपड्रैगन 460 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जिसमें 3 जीबी एलपीपीडीआर 4 एक्स रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। अधिक स्टोरेज के लिए डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की भी सुविधा मौजूद है। ओप्पो ए33 को 18 वार्ट फास्ट चार्ज के साथ 5000एमएएच शक्तिशाली बैटरी के साथ पेश किया गया है, जिसे एक ही बार चार्ज कर आप सुबह से शाम तक फोन को चला सकते हैं। इन सबके अलावा, ओप्पो ए33 को कलरओएस 7.2 के साथ लाया गया है, ताकि प्रतिदिन के हिसाब से इसके इस्तेमाल में बेहतरी लाया जा सके।

Exit mobile version