News Room Post

Phone Launch: ओप्पो ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया ए15 स्मार्टफोन, जानें कीमत

oppo a15 2

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Oppo) ने गुरुवार को भारतीय बाजार (Indian Market) में अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो ए15 (Oppo A15) स्मार्टफोन लॉन्च (Phone Launch) कर दिया है, जो कि एआई ट्रिपल कैमरे (AI Triple Camera) से लैस है। ओप्पो ए15 दो रंगों-डायनामिक ब्लैक और मिस्टिक ब्ल्यू में उपलब्ध होगा।

कीमत और फीचर्स

इस फोन की कीमत भारत में 10,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का वॉटर ड्रॉप स्क्रीन है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशिया 89 फीसदी है। डिवाइस का स्क्रीन एचडी प्लस है जबकि इसका रेज्योल्यूशन 1600X720 है।

इसका मेन कैमरा 13एपी का है। साथ ही इसमें 2एमपी का मैक्रो लेंस है, जिससे कि 4सेमी तक क्लेजअप शॉट्स लिए जा सकते हैं। इसमें 2एमपी का एक डेप्थ कैमरा है भी है, जो बैकग्राउंड में नेचुरिल बुके जोड़ता है।

इसका सेल्फी कैमरा 5एमपी का है। डिवाइस में मेडियाटेक हेलियो पी35 ओक्टो कोर प्रोसेसर है। इसे 3जीबी-32 जीबी काम्बीनेशन के साथ लॉन्च किया गया है।

Exit mobile version