News Room Post

Where To Watch ‘Made By Google 2024′ Event LIVE Today In Hindi: ‘मेड बाय गूगल’ आज, पिक्सेल 9 सीरीज के फोन समेत कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च; जानिए कहां और कितने बजे आप देख सकते हैं टेक कंपनी का ये ईवेंट

Where To Watch ‘Made By Google 2024' Event LIVE Today In Hindi: अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी गूगल आज अपना ईवेंट करने जा रही है। इस ईवेंट को ‘मेड बाय गूगल’ का नाम दिया गया है। आपको हम बताने जा रहे हैं कि भारत में कितने बजे और किस जगह आप गूगल का ईवेंट लाइव देख सकते हैं।

google

नई दिल्ली। अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी गूगल आज अपना ईवेंट करने जा रही है। इस ईवेंट को ‘मेड बाय गूगल’ का नाम दिया गया है। मेड बाय गूगल ईवेंट में कंपनी अपने पिक्सेल सीरीज के स्मार्टफोन के तमाम मॉडल तो उतारेगी ही, साथ ही कई और शानदार प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। आपको हम बताने जा रहे हैं कि मेड बाय गूगल का ईवेंट कितने बजे से और कहां लाइव देख सकेंगे।

पहले आपको बता दें कि गूगल अपने ईवेंट में क्या-क्या प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। वहीं, कंपनी एंड्रॉयड 15 भी लॉन्च कर सकती है। गूगल पिक्सेल 9 सीरीज के बेस मॉडल के अलावा पिक्सेल 9 प्रो, पिक्सेल 9 प्रो एक्सएल और पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड फोन लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि गूगल के पिक्सेल 9 सीरीज मोबाइल फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। गूगल ने अब तक पिक्सेल 9 फोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इन मोबाइल फोन की कीमत 900 से 1200 डॉलर यानी भारतीय रुपए के मुताबिक 75500 से 100000 रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा मेड बाय गूगल ईवेंट में कंपनी पिक्सेल वॉच 3 भी लॉन्च करने जा रही है। साथ ही पिक्सेल बड्स प्रो 2 भी गूगल लॉन्च करेगी।

मेड बाय गूगल ईवेंट को आप लाइव देख सकते हैं। गूगल अपने ईवेंट को एक्स हैंडल और यूट्यूब पर लाइव दिखाएगी। भारतीय समय के मुताबिक मेड बाय गूगल ईवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा। गूगल अपने ईवेंट में सभी प्रोडक्ट के रेट भी बताएगी। साथ ही ये भी एलान करेगी कि भारत में पिक्सेल 9 सीरीज के फोन और अन्य प्रोडक्ट कब तक लॉन्च किए जा सकते हैं। गूगल के फैंस को एंड्रॉयड 15 के फीचर्स के बारे में भी बेसब्री से इंतजार जरूर होगा। इसकी वजह ये है कि नए एंड्रॉयड वर्जन में एप्पल की टक्कर के फीचर्स होने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है।

Exit mobile version