नई दिल्ली। एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के भारत यूजर्स को तोहफा दिया है। एक्स ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सस्ता कर दिया है। मस्क की कंपनी ने पहले की तुलना में सब्सक्रिप्शन चार्ज में लगभग 47 फीसदी तक की कटौती की है। अब भारत में सोशल मीडिया यूजर्स सिर्फ 170 रुपये महीना खर्च करके एक्स का प्रीमियम बेसिक प्लान ले सकेंगे। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कम की हो। इसके पहले एक्स की ओर से प्रीमियम प्लस प्लान दो बार महंगा किया जा चुका है।
एक्स के द्वारा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के रेट कम किए जाने के बाद भारत में इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ सकती है जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ होगी। कंपनी की ओर से वेब और मोबाइल प्लान के लिए अलग अलग शुल्क रखा गया है।
वेब यूजर्स के लिए प्लान की नई कीमतें-
बेसिक प्लान- इसके लिए यूजर्स को 170 रुपये प्रति माह या 1,700 रुपये प्रति वर्ष खर्च करने होंगे। पहले यह प्लान 244 रुपये प्रति माह या 2,591 रुपये प्रति वर्ष पर मिलता था।
प्रीमियम प्लान- 427 रुपये प्रति माह या 4,272 रुपये प्रति वर्ष खर्च करके इस प्लान को सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस प्लान के लिए यूजर्स को पहले 650 रुपये महीना या 6,800 रुपये साल खर्च करने होते थे।
प्रीमियम प्लस प्लान- यह सबसे महंगा प्लान है। इसका चार्ज 2,570 रुपये मंथली या 26,400 रुपये सालाना है। इस प्लान का पहले 3,470 रुपये प्रति माह या 34,340 रुपये प्रति वर्ष में सब्सक्रिप्शन मिलता था।
मोबाइल यूजर्स के लिए प्लान की नई कीमतें-
बेसिक प्लान- वेब यूजर्स की तरह ही मोबाइल यूजर्स के लिए भी बेसिक प्लान की कीमत 170 रुपये प्रति माह रखी गई है।
प्रीमियम प्लान- मोबाइल यूजर्स 470 रुपये महीना खर्च करके प्रीमियम प्लान ले सकेंगे, पहले इसके लिए 900 रुपये खर्च करने पड़ते थे।
प्रीमियम प्लस प्लान- इस प्लान की कीमत अब 3,000 रुपए मंथली कर दी गई है जो पहले 5,130 रुपये हुआ करती थी।