News Room Post

Realme Narzo 50 Launch: रियलमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

REALME NARZO50

नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी रियलमी ने अपने स्मार्टफोन का एक नया मॉडल जारी कर दिया है। नारजो 50 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो रहा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। नारजो 50A और नारजो 50i के बाद ये इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए रखी है। कहा जा रहा है कि रियलमी का ये स्मार्टफोन रेडमी, पोको और सैमसंग के स्मार्टफोन को टक्कर देगा।

4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के रियलमी नारजो 50 की कीमत 12999 रुपए है। 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 15999 रुपए है। यह फोन स्पीड ब्लू और स्पीड ब्लैक कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन 3 मार्च से अमेजन इंडिया और रियलमी इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। रियलमी के इस नए फोन में 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसमें पंच होल के साथ सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन भी दिया गया है। यह फोन 20:9 aspect ratio के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा, जिसके ऊपर रियलमी का कस्टमाइज इंटरफेस दिया जाएगा।

रियलमी नारजो 50 के कैमरे फीचर की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का लगा है, इसके अलावा इसमें अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के भी लगाए गए हैं। इसमें यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G वीओ LTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 5।0, जीपीएस, यूएसबी सी केबल और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगाया गया है।

Exit mobile version