News Room Post

रियलमी ने भारत में लॉन्च किया अपना शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत

real me c12-c15

नई दिल्ली। रियलमी ने मंगलवार को अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन सी12 (Realme C12) का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरीजिनल मॉडल की ही हैं।

फोन की सेल और कीमत

इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9999 रुपये है। नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है। सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल 19 जनवरी से शुरू होगा। इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेकेशन के साथ आने वाले इस फोन में 88.7 का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है। 4जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा और बैटरी

कमरे की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। वहीं, बैटरी की बात करें तो 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Exit mobile version