नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Real me भारत में जल्द ही नई मोबाइल सीरीज लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने खुद इस बात का खुलासा ट्विटर पर किया है।
कंपनी 26 मार्च को भारत में Realme Narzo सीरीज लॉन्च कर करने जा रही है, जिसके तहत Realme Narzo 10 और Narzo 10A दो स्मार्टफोन बाजार में उतारे जाएंगे। इन दोनों फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से पहले से ही लगातार जानकारी दी जा रही है।
Packed with an A Class Processor, get ready to #FeelThePower as we bring to you #realmeNarzo10.
Launching at 12:30 PM, 26th March on our official channels. #StayTuned
Know more: https://t.co/hQGc0u1zJa pic.twitter.com/8xxKyXnDLi— realme (@realmemobiles) March 21, 2020
Realme Narzo 10 की खासियत
Realme Narzo 10 में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, 6.5 इंच की वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही फोन में चार रियर कैमरे होंगे, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Realme Narzo 10 सीरीज की कीमत
आपको बता दें कि Realme Narzo 10 सीरीज के फोन की भारत में कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।