News Room Post

US: Twitter के कर्मचारियों में नाराजगी की खबर, बेजोस ने चीन को लेकर उठाया सवाल तो मस्क बोले- आजादी से डरने वाले ऐसा कर रहे

twitter

वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पूरी तरह दुनिया के सबसे बड़े खरबपति एलन मस्क के हाथ जाने के बाद कंपनी में नाराजगी की खबर है। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर स्टाफ इसके खिलाफ है। स्टाफ के तेवर देखते हुए कंपनी ने अपने डेवलपर्स को ट्विटर एप में किसी तरह के बदलाव को करने से भी रोक दिया है। ताकि इससे कोई छेड़छाड़ न की जा सके। वहीं, एक और खरबपति जेफ बेजोस ने एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने से चीन को मिलने वाले फायदे की ओर सवाल खड़ा किया है। कुल मिलाकर विरोध जबरदस्त हो रहा है। ऐसे विरोधियों को मस्क ने भी ट्विटर के जरिए ही जवाब दिया है। बता दें कि टेस्ला कार बनाने वाली कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है।

जेफ बेजोस ने ट्विटर पर ही आशंका जताई है कि इस साइट के मस्क के हाथ जाने से चीन को कहीं फायदा न हो। इसकी वजह बेजोस ने बताई है कि मस्क की टेस्ला कंपनी का चीन में बड़ा कारोबार है। खबर ये भी है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सारे स्टाफ को एलन मस्क के अधिग्रहण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि फिलहाल कर्मचारियों के अधिकार पहले जैसे ही हैं। ट्विटर को चलाने वाले बोर्ड ने मस्क के हाथ कंपनी की बिक्री के बाद बयान जारी किया था कि ट्विटर के किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं जाएगा।

इस बीच, अपने खिलाफ सोशल मीडिया और कंपनी में नाराजगी को देखते हुए एलन मस्क भी मैदान में उतर पड़े हैं। मंगलवार दे रात उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर ऐसे लोगों को जवाब दिया है। एलन मस्क ने लिखा कि अभिव्यक्ति की आजादी से डरने वाले लोग ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनके खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र का आधार है। वो नई सुविधाओं के साथ इस उत्पाद को बढ़ाकर, स्पैम को हटाकर और सभी इंसानों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं।

Exit mobile version