News Room Post

Samsung Crystal 4K Smart UHD TV: Samsung ने मार्केट में उतारी अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली टीवी, फीचर्स भी है काफी शानदार

नई दिल्ली। Samsung इंडिया की जानी-मानी कंपनी है। इस कंपनी के फोन, टीवी सबसे ज्यादा खरीदे जाते है। लोगों का इस कंपनी के साथ एक ट्रस्ट बन गया है। अब Samsung ने अपनी नई टीवी लाइनअप को मार्केट में उतारा है। इस टीवी का नाम Samsung Crystal 4K Smart UHD TV है। एडवांस टेक्नोलॉजी के बीच अब सैमसंग ने अपनी इस टीवी के फीचर्स भी काफी एडवांस रखे है। तो अगर आप टीवी खरीदने का मन बना रहे है तो आप इस टीवी को खरीद सकते है क्योंकि यह टीवी काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में आया है अब ऐसे में आप इसे खरीदेंगे तो आपको किसी भी प्रकार का दुख नहीं होगा तो चलिए जानते है कि कैसा है इस टीवी का फीचर-

Samsung Crystal 4K Smart UHD TV

Samsung  की यह एडवांस टीवी अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप पर आपको मिल जाएगी। कंपनी ने इस टीवी की कीमत 33,990 रुपये से शुरुआत की है। Samsung Crystal 4K Smart UHD TV एक क्रिस्टल प्रोसेसर 4K से लैस हैं जो कम-रिजॉल्यूशन वाले कंटेंट को बढ़ा सकता है और इसके साथ ही रंगों में भी परिवर्तन कर सकता है। PurColor को शामिल करने से टीवी में रंगों की एक सीरीज बन जाती है , जो देखने के शानदार अनुभव के लिए चित्र प्रदर्शन की क्वालिटी को और अच्छा कर देता है।

टीवी का फीचर्स

इस टीवी में वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की सुविधा भी मिलती है। Samsung Crystal 4K Smart UHD TV स्लिमफिट कैम के साथ उपलब्ध है। नए लाइनअप में खुद से चलने वाले चमक समायोजन के लिए कैलम ऑनबोर्डिंग और IoT- सक्षम सेंसर के साथ एक अंतर्निहित IoT हब भी मिलता है। Samsung Crystal 4K Smart UHD TV में स्मार्ट हब भी है, जो कनेक्टेड एक्सपीरियंस हब है, जो एंटरटेनमेंट, गेमिंग और एंबियंट ऑप्शन के साथ आपको मिलता है।

Exit mobile version