नई दिल्ली। अभी जो स्मार्टफोन लोगों के पास हैं, उनमें एंड्रॉयड 13 और 14 ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा है। गूगल के इन ऑपरेटिंग सिस्टम में तमाम फीचर्स मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों को लुभाते हैं। जिनके पास लेटेस्ट मोबाइल फोन हैं, उनको आने वाले दिनों में एंड्रॉयड 15 भी मिलने जा रहा है। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंड्रॉयड 15 में ऐसे कौन से फीचर मिल सकते हैं, जिससे आपका मोबाइल फोन और भी धांसू बन सकता है।
जानकारी के मुताबिक गूगल ने एंड्रॉयड 15 को तैयार किया है और इसकी बीटा टेस्टिंग भी चल रही है। बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड 15 में सबसे अहम फीचर सैटेलाइट कनेक्टिविटी का मिल सकता है। अभी एप्पल के आईफोन 15 के कुछ वैरिएंट में ये फीचर है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी से मोबाइल फोन चलाने वालों को ये फायदा होगा कि उनका फोन उन इलाकों में भी काम करेगा, जहां नेटवर्क नहीं होगा। गूगल ने हालांकि पिक्सल सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी थी, लेकिन एंड्रॉयड 15 के तहत हर फोन को ये फीचर मिल जाएगा। जानकारी के मुताबिक एंड्रॉयड 15 में डिफॉल्ट वॉलेट एप भी गूगल देने जा रहा है।
इन फीचर्स के अलावा एंड्रॉयड 15 में गूगल नया वॉल्यूम कंट्रोल सिस्टम दे सकता है। इसके अलावा नॉयस कंट्रोल फीचर भी एंड्रॉयड 15 में मिल सकता है। एक और बेहतरीन फीचर एंड्रॉयड 15 के तहत मोबाइल फोन धारकों को मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि गूगल एंड्रॉयड 15 में नोटिफिकेशन कूलडाउन फीचर देने जा रहा है। ये ऐसे नोटिफिकेशन को रोकेगा, जिनके लिए यूजर ने मंजूरी नहीं दी होगी। नोटिफिकेशन कम होने के कारण लोगों की एक बड़ी परेशानी दूर होगी। बेवजह के नोटिफिकेशन से उनको मुक्ति मिल सकेगी। कुल मिलाकर हर बार की तरह इस बार भी गूगल की तरफ से मोबाइल फोन चलाने वालों को जबरदस्त फील का अनुभव देने की तैयारी है।