News Room Post

Social Media: तालिबान को सोशल मीडिया से झटका, WhatsApp ने हेल्पलाइन की बंद, YouTube ने चैनल हटाया

नई दिल्ली। फेसबुक और ट्विटर के बाद तालिबान अब YouTube ने भी तालिबान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूट्यूब का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी तालिबानी चैनल को इजाजत नहीं देगा। साथ ही कहना है कि उन चैनलों को भी ब्लॉक किया जाएगा जिनको लेकर यह संदेह होगा कि इनके पीछे तालिबान का हाथ हो सकता है। बता दें कि 20 साल बाद एक बार फिर तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है। जिसके बाद से अफगानिस्तान में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। अब हर कोई बस अफगानिस्तान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।

यूट्यूब से पहले फेसबुक ने भी तालिबान के सभी अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। साथ ही कहा कि यदि कोई तालिबान के समर्थन में पोस्ट करता है तो उसके अकाउंट को भी डिलीट किया जाएगा। वहीं व्हाट्सएप ने तालिबान में अपना हेल्पलाइन नंबर भी बंद कर दिया है।

ट्विटर ने भी कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति तेजी से बदल रही है। लोग मदद के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे हैं। लोगों को सुरक्षित रखना कंपनी की पहली प्राथमिकता है, ऐसे में हमारी टीम काफी सर्तक है।

इस मामले पर ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है, ‘हम अपने नियमों को सक्रिय रूप से लागू करना और ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री की समीक्षा करना जारी रखेंगे। विशेष रूप से हिंसा, फर्जी कंटेंट और स्पैम को प्रमोट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है’।

Exit mobile version