News Room Post

New AC Launch: Sony ने लॉन्च किया स्मार्टफोन से भी छोटा AC, कूलिंग के मामले में इसके आगे बड़े-बड़े एयर कंडीशनर भी फेल, ऐसे करता है काम

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम चल रहा है और जैसा की आप जानते हैं इस बार गर्मी अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में घर में एयर कंडिशनर या कूलर का होना बहुत ज़रूरी हो गया है। मार्केट में इस इस वक्त काफ़ी अच्छे पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं, ऐसे में जानी-मानी कंपनी सोनी ने भी मार्केट में अपना नया और पावरफुल एयर कंडीशनर Pocket AC Reon Pocket 2 लॉन्च किया है। सोनी का ये नया AC कूलिंग देने के मामले में काफ़ी शानदार है। इस AC को आप मोबाइल फोन की तरह अपने पास रख सकते है। इससे ये स्पष्ट है कि ये पॉकेट एसी कहीं भी कूलिंग देने में सक्षम हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले इस AC का एक और मॉडल Reon Pocket AC बाज़ार में आ चुका है। अब देखना ये होगा कि क्या यह नया वर्जन पुराने वाले से ज्यादा कूलिंग देता है? हालांकि इस नए AC का डिजाइन पहले वाले मॉडल की तरह ही है। सोनी के इस Reon Pocket 2 AC की खास बात यह है कि आप इसे वार्मर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कपड़ों में फिट किया जा सकता है ये AC

इस AC को बनाने वाली कंपनी ये दावा कर रही है कि Reon Pocket 2 AC को आप स्मार्टफोन के जरिए चला सकते हैं। कपड़ों में आसानी से इस AC को फिट किया जा सकता है। यह AC शरीर की स्किन को छूकर उसे ठंडा या गर्म करता है। कंपनी का दावा है कि इस AC को खासतौर से एक्सरसाइज करते समय उपयोग करने के लिए बनाया गया है। यह स्वेट-प्रूफ और ड्रिप-प्रूफ भी है। यह डिवाइस शरीर के संपर्क में आने वाले कूलिंग और हीटिंग के लिए स्टेनलेस स्टील का उपयोग करता है।

सोनी के इस Reon Pocket 2 AC की कीमत 14,850 रुपये है। फिलहाल इस नए AC को सिर्फ़ जापान के बाज़ारों में ही उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, भारत में इस AC को कब लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, गर्मियों का माहौल चल रहा है तो इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है।

Exit mobile version