News Room Post

स्वदेशी कंपनी ने लॉन्च किए कई स्मार्टफोन्स, एक भी पार्ट चीनी नहीं होने का किया दावा

fesschain

नई दिल्ली। स्वदेशी कंपनी Fesschain ने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इस कंपनी ने ब्लॉकचेन पावर्ड स्मार्टफोन Inblock लॉन्च किया है। जिसकी सेल देश में नए साल पर यानी 1 जनवरी से शुरू होगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद पाएंगे।

कंपनी ने 3 स्मार्टफोन मॉडल्स E10, E12 और E15 बाजार में उतारे हैं। साथ ही कंपनी ने एक बड़ा दावा भी किया है। उनका कहना है कि इन स्मार्टफोन्स में एक भा पार्ट चीन का नहीं है। कंपनी के मुताबिक इसे लोकल फोर वोकल के तहत पेश किया गया है।

इन स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इनकी कीमत 4,999 रुपये से शुरू होकर 11,999 रुपये तक है। कंपनी के मुताबिक, अगर फोन में कोई खराबी आती है तो सर्विस टीम घर आ कर फोन को ठीक करके जाएगी। इतनी ही नहीं, फोन खराब होने पर कंपनी नया फोन रिप्लेसमेंट के तौर पर देगी।

बता दें कि जब से कोरोना वायरस आया है तब से इसके लिए जिम्मेदार चीन को ठहराया जा रहा है। तभी से देश में चीनी सामानों का बहिष्कार हो रहा है। लोग ना सिर्फ चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं, बल्कि सरकार ने भी कई चीनी ऐप्स को बैन किया है।

Exit mobile version