News Room Post

Tecno Pova की सेल 11 दिसंबर से होगी शुरु, इतने हजार में होगा अवेलेबल

techno pova

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno Pova) ने भारत में अपनी नई सीरीज ‘पोवा’ (Pova) को लॉन्च कर दिया है। इसे पावरफुल परफॉर्मेस के मद्देनजर डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक, ब्रांड के इस प्रोडक्ट में स्पीड, परफॉर्मेंस और एक्सीलेंस पर फोकस किया गया है। ये फोन दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है। इस फोन की सेल (Sale) 11 दिसंबर से शुरु होगी।

कीमत और वेरिएंट्स

टेक्नो पोवा ने ये फोन दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है। पहला 4जीबी प्लस 64 जीबी और दूसरा 6जीबी प्लस 128जीबी है। जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरु की कीमत 11,999 में रुपये रखी गई है। इसके तीन कलर्स हैं- डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल। इस फोन की सेल 11 दिसंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ये Flipkart के माध्यम से आयोजित होगी। इस फोन की टक्कर Poco M2 और Redmi 9 Prime से होगी।

Tecno Pova का कैमरा

इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका f/1.85 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं, जिसमें से एक मैक्रो कैमरा और दूसरा पोट्रेट कैमरा है। इसमें AI लेंस भी दिया गया है। साथ ही ये फोन 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्ध है। ये फोन 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मौजूद है।

Exit mobile version